Breaking News
Home / World / Hindi News / पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय महिला से की दूसरी शादी:पति ने बच्चों को बंधक बनाया, पासपोर्ट भी छीना

पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय महिला से की दूसरी शादी:पति ने बच्चों को बंधक बनाया, पासपोर्ट भी छीना



भारत की एक महिला ने पाकिस्तान की कोर्ट में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला का नाम फरजाना बेगम है, जिसने आबु धाबी में 2015 में पाकिस्तानी नागरिक मिर्जा मुबीन इलाही से शादी की थी। इसके बाद दोनों 2018 में पाकिस्तान के लाहौर में रहने लगे थे। शादी के 9 साल बाद महिला ने पति पर प्रॉपर्टी छीनने और पाकिस्तान छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। फरजाना बेगम अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। वो पहले मुंबई में रहती थी। फरजाना बेगम और मिर्जा मुबीन इलाही के सात और छह साल के दो बेटे हैं। फरजाना का अपने बेटों की कस्टडी और संपत्तियों को लेकर पति से विवाद हो गया। उन पर पति को टॉर्चर के आरोप लगे हैं। फरजाना ने अपने पति के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसने उसे तलाक दे दिया है। फरजाना का कहना है कि अगर उसने तलाक दिया है तो उसके पास कोई सर्टिफिकेट तो होगा। खतरे में है बच्चों की जान
फरजाना ने कहा कि पाकिस्तान में प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद की वजह से मेरी और मेरे बच्चों की जान खतरे में है। मैं लाहौर के रहमान गार्डन में रहती हूं और मेरे बच्चे भूख से परेशान हैं। फरजाना ने मामला सुलझने तक पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। फरजाना मुबीन इलाही की दूसरी पत्नी है। इलाही की पहले से ही एक पाकिस्तानी पत्नी और बच्चे हैं। फरजाना का आरोप है कि इलाही और उसकी पहली पत्नी उसे भारत लौटने और उसकी प्रॉपर्टी छीनने के लिए धमकाने और डराने की साजिश रच रहे हैं। फरजाना का कहना है कि ये प्रॉपर्टी उसके दो बेटों की हैं। इस पर फरजाना के वकील मोहसीन अब्बास ने कहा कि मुबीन इलाही झूठी अफवाह फैला रहा है कि फरजाना का वीजा खत्म हो चुका है जबकि पासपोर्ट उसके कब्जे में है। फरजाना का कहना है कि उनका पति टॉर्चर के आरोप लगाकर मामले को भटका रहा है। उनका पति उससे बेटों को छीनना चाहता है और प्रॉपर्टी भी। इलाही जानबूझकर मामला सुलझाने में देरी करना चाहता है ताकि मेरा वीजा खत्म हो जाए और मुझे पाकिस्तान छोड़ना पड़े। उनका ये भी कहना है कि बिना बच्चों के वो कहीं नहीं जाएगी।


Source link

Check Also

Ludhiana: रेलवे क्रासिंग पर खड़े दो युवकों पर फायरिंग, झगड़े के बाद शिकायत देने की रंजिश में दागी गोलियां

लुधियाना की अब्दुल्लापुर बस्ती में सोमवार देर शाम कुछ बदमाशों ने रेलवे क्रासिंग के पास …