Home / World / Hindi News / पंजाब में अब 7 घंटे ही रहेगा रात का कर्फ्यू, हर दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट

पंजाब में अब 7 घंटे ही रहेगा रात का कर्फ्यू, हर दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट

पंजाब में अब 7 घंटे ही रहेगा रात का कर्फ्यू, हर दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट

कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए रात के कर्फ्यू में पंजाब में ढील दे दी गई है और इसके समय में अब कटौती कर दी गई है.

Image Courtesy NDTV

चंडीगढ़: कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए रात के कर्फ्यू में पंजाब में ढील दे दी गई है और इसके समय में अब कटौती कर दी गई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की. पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने नए समय की घोषणा की जिसमें रात के कर्फ्यू के समय को ढाई घंटे कम कर दिया गया है. राज्य में कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार अब होटल और रेस्टोरेंट रविवार सहित हर दिन रात 9 बजे तक खुले रह सकेंगे.

राज्य में पहले कर्फ्यू शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक हुआ करता था जो कि अब रात 9:30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहा करेगा. इस नए समय से उन व्यवसायियों को राहत मिलेगी जो कारोबारी समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

News Credit NDTV

Check Also

इंडियन सैनिकों के लौटते ही निकली मालदीव की हेकड़ी

कुछ दिन पहले मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी हुई थी. अब मालदीव ने यह …