होशियारपुर में वकील हड़ताल पर
– फोटो : संवाद
विस्तार
होशियारपुर बार एसोसिएशन के आह्वान पर ग्रामीण अदालतों के खिलाफ वकील आज हड़ताल पर हैं। जिला बार एसोसिएशन होशियारपुर के प्रधान एडवोकेट रंजीत कुमार प्रधान के नेतृत्व में सभी वकीलों ने काम ठप कर दिया है।
प्रधान रंजीत कुमार ने कहा कि न्याय व्यवस्था के सुचारु संचालन एवं मुकदमों के त्वरित निष्पादन के लिए न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों,सरकारी वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों व पुलिस विभाग में पर्याप्त नियुक्तियों एवं बुनियादी ढांचे में पर्याप्त सुधार की जरूरत है। साथ ही वकीलों की सुरक्षा और भलाई के लिए आवश्यक कानून और नीतियां बनाने और लागू करने की आवश्यकता है। ग्रामीण अदालतों का फैसला भी मोबाइल अदालतों की तरह फ्लॉप ही साबित होगा।
उन्होंने मांग की कि ग्रामीण अदालतों का फैसला अनावश्यक और अव्यवहारिक है और सरकार को जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लेना चाहिए। इस दाैरान नवजोत मान उपाध्यक्ष, रजनी नंदा महासचिव, निपुण शर्मा सचिव, रोमन सभ्रवाल कोषाध्यक्ष, अंजू बाला, सुरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष वरिंदर कुमार मेनन, पलविंदर सिंह घुम्मन, कुलदीप सिंह, अशोक वालिया, राकेश मरवाहा, लवकेश थे। बैठक के दौरान ओहरी, अजय वालिया, विजय प्रदेसी, नवीन जयरथ, सुहास राजन, माणिक, धरमिंदर दादरा, पलविंदर माना, नीरज कुमार, राकेश कुमार, सुखविंदर कोटली, प्रदीप गुलेरिया, अरविंद अग्निहोती, अमृतपाल सिंह, राघव शर्मा, पवन बधान मौजूद रहे। , विक्रम, इशानी, गुरजिंदर, और सिद्धांत चौधरी, नकुल मौजूद थे।
Source link