Home / World / Hindi News / Iran Israel Conflict Live Ballistic Missile Attack Threat Updates Middle East West Asia Unrest News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Iran Israel Conflict Live Ballistic Missile Attack Threat Updates Middle East West Asia Unrest News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

09:38 PM, 02-Oct-2024

संयुक्त राष्ट्र में यूएस की राजदूत ने की ईरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों से ईरान की निंदा करने और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि यह परिषद के लिए एक स्वर में बोलने और ईरान द्वारा दूसरे सदस्य देश पर बिना उकसावे के किए गए हमले की निंदा करने का समय है। लगभग एक साल पहले किए गए हमास के भयानक हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान को एक स्पष्ट संदेश भेजा था स्थिति का ऐसे तरीके से फायदा न उठाएं, जिससे क्षेत्र को व्यापक युद्ध में धकेलने का जोखिम हो। आईआरजीसी ने चेतावनी को नजर अंदाज किया। उन्होंने कहा कि ईरानी शासन को उसके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। हम ईरान या उसके सहयोगियों को संयुक्त राज्य अमेरिका या इस्राइल पर कार्रवाई करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर परिषद हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, तो इससे क्या संदेश जाएगा? मुझे डर है कि चुप्पी और निष्क्रियता आईआरजीसी को हमलों को बार-बार दोहराने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

09:30 PM, 02-Oct-2024

हिजबुल्ला का दावा- तीन इस्राइली टैंक नष्ट किए

हिजबुल्ला ने कहा कि उसने लेबनान के सीमावर्ती गांव की ओर बढ़ते हुए तीन इस्राइली टैंकों को नष्ट कर दिया। एएफपी के मुताबिक हिजबुल्ला का कहना है कि उसने तीन मर्कवा टैंकों को रॉकेटों से नष्ट कर दिया, जब वे मारून अल-रास गांव की ओर बढ़ रहे थे।

08:29 PM, 02-Oct-2024

संयुक्त राष्ट्र मिशन से वापस नहीं आएंगे इटली के सैनिक

इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने कहा कि सरकार संयुक्त राष्ट्र मिशन से सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगी। हमने सभी संभावनाओं का आकलन किया है और UNIFIL से इतालवी दल को वापस बुलाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

08:22 PM, 02-Oct-2024

ब्रिटेन ने की इस्राइल की मदद

ब्रिटेन ने कहा कि इस्राइल-ईरान हमले के बीच ब्रिटेन ने इस्राइल की मदद की। उसके दो लड़ाकू विमानों और एक टैंकर ने पश्चिम एशिया में संघर्ष को बढ़ने से रोकने के प्रयासों में भूमिका निभाई। इससे इस्राइल की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ। ब्रिटेन ने किसी भी लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने व्यापक निवारण और आगे बढ़ने से रोकने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने हमलों पर चिंता जताई। साथ ही ईरान के मिसाइल हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का पूर्ण समर्थन करता है। ईरान और क्षेत्र में उसके सभी सहयोगियों को संयम बरतना चाहिए और तनाव के कगार से दूर रहना चाहिए।

08:18 PM, 02-Oct-2024

दक्षिणी लेबनान में सात इस्राइली सैनिकों की मौत

हिजबुल्ला के खिलाफ चल रहे संघर्ष के दौरान दक्षिणी लेबनान में सात इस्राइली सैनिकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल के अब तक आठ सैनिकों की मौत हो चुकी है। आईडीएफ ने बताया कि कैप्टन ईटन ओस्टर, कैप्टन हरले इटिंगर, याहलोम कॉम्बैट इंजीनियरिंग यूनिट के 23 वर्षीय कैप्टन इताई एरियल गियात, सार्जेंट प्रथम श्रेणी नोआम बारजिले, एगोज कमांडो यूनिट के 21 वर्षीय सार्जेंट ओर मंत्जूर, किर्यत अत्ता से एगोज कमांडो यूनिट के 21 वर्षीय सार्जेंट नजर इटकिन, गोलानी ब्रिगेड की टोही इकाई के 21 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट अल्मकेन तेरेफे, नेस त्जिओना से गोलानी ब्रिगेड की टोही इकाई के सार्जेंट इडो ब्रॉयर की मौत हो गई है। 

08:16 PM, 02-Oct-2024

अमेरिका के रक्षा मंत्री आस्टिन ने की ईरान के हमले की निंदा

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन ने कहा कि पश्चिम एशिया में अमेरिकी बलों ने ईरान की ओर से इस्राइल की ओर लॉन्च की गईं कई मिसाइलों को रोक दिया। हमने इस्राइल के साथ उसकी रक्षा में साझेदारी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया। हम ईरान द्वारा आक्रामकता के अपमानजनक कृत्य की निंदा करते हैं। हम ईरान से हमले को रोकने का आह्वान करते हैं। हम पश्चिम एशिया में अपनी सेनाओं और हितों की रक्षा करने और इस्राइल और क्षेत्र में अपने सहयोगियों की रक्षा का समर्थन करने में कभी संकोच नहीं करेंगे।

08:13 PM, 02-Oct-2024

इस्राइल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा करता हूं: गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस्राइल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में घुसपैठ की। हिजबुल्ला ने इस्राइल पर रॉकेट और मिसाइल हमले जारी रखे हैं। मैंने अप्रैल में ईरानी हमले के संबंध में भी कहा था और अब मैं फिर से ईरान द्वारा इस्राइल पर किए गए बड़े मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इसके चलते पूरे इस्राइल में लाखों लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।  ईरानी हमलों में एक व्यक्ति मारा गया। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई के साथ गाजा में तत्काल युद्ध विराम का समय आ गया है। हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के व्यवस्थित उल्लंघन से दूर नहीं रह सकते। हिंसा का यह घातक चक्र रुकना चाहिए।  अब तनाव बढ़ने के उस चक्र को रोकने का समय आ गया है जो लोगों को प्रभावित कर रहा है। 

08:06 PM, 02-Oct-2024

शांति सैनिक लेबनान में रहेंगे तैनात: गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पश्चिम एशिया में भड़की आग तेजी से भयावह रूप लेती जा रही है। ठीक एक सप्ताह पहले मैंने सुरक्षा परिषद को लेबनान की चिंताजनक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। तब से चीजें बद से बदतर हो गई हैं।संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस समेत कई अन्य देशों ने इस्राइल के सामने अस्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस्राइल ने उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और अपने हमले तेज कर दिए। इस्राइली सेना नेबे रूत सहित पूरे लेबनान में लगातार हवाई हमले किए हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के शांति सैनिक लेबनान में तैनात हैं। मैं संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के सैन्य और नागरिक सदस्यों और सैन्य योगदान देने वाले देशों की सराहना करता हूं। इसलिए शांति सैनिक लेबनान में तैनात रहेंगे। लेबनान में संपूर्ण युद्ध से बचना नितांत आवश्यक है। क्योंकि इसके गहरे और विनाशकारी परिणाम होंगे। 

07:56 PM, 02-Oct-2024

पश्चिम एशिया में तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक शुरू

पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पिछले कुछ समय में संघर्ष में काफी वृद्धि हुई है। इससे परिषद के संकल्प 1701 की रूपरेखा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। गैर-राज्य सशस्त्र समूहों द्वारा हथियारों का दैनिक उपयोग सुरक्षा परिषद के संकल्प 1559 और 1701 का उल्लंघन है। लेबनान में हिजबुल्ला और इस्राइली रक्षा बलों ने लगातार गोलीबारी करके सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का बार-बार उल्लंघन है।

07:15 PM, 02-Oct-2024

इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ की बैठक

ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआव गैलांट और सशस्त्र बलों के प्रमुख हर्जी हलेवी सहित सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की। तेल अवीव स्थित रक्षा मंत्रालय में हुई बैठक में हमलों को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले नेतन्याहू ने मिसाइल हमलों के बाद ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की बात कही थी। 




Source link

Check Also

Pm Narendra Modi Participates In 200th Year Celebrations Of Shree Swaminarayan Mandir In Vadtal Gujarat – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6731a15838a29a381308cad1″,”slug”:”pm-narendra-modi-participates-in-200th-year-celebrations-of-shree-swaminarayan-mandir-in-vadtal-gujarat-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”PM Modi: ‘समाज को बांटने की साजिश चल रही, इसे रोकना जरूरी’, श्री स्वामीनारायण मंदिर …