Home / World / Hindi News / सिवल डिफेंस बटाला और जालंधर के वलंटियरज़ ने मिशन फ़तह का संदेश घर -घर पहुँचाने के लिए विचार दिए

सिवल डिफेंस बटाला और जालंधर के वलंटियरज़ ने मिशन फ़तह का संदेश घर -घर पहुँचाने के लिए विचार दिए

सिवल डिफेंस बटाला और जालंधर के वलंटियरज़ ने मिशन फ़तह का संदेश घर -घर पहुँचाने के लिए विचार दिए

बटाला 15 जुलाई    पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन फ़तह का संदेश घर – घर पहुँचाने के लिए सिवल डिफेंस के अधिकारियों ने रणनीति बनायी है। मिशन फ़तह मुहिम को ओर तेज़ करन के लिए सिवल डिफेंस बटाला और जालंधर के अधिकारियों की मीटिंग सर्कुलर रोड में हुई।

इस मीटिंग में सिवल डिफेंस के उद्देश्यों जैसे लोगों की जानें को बचाना, उद्योग की रुकावटों दूर करके चालू रक्खणें और लोगों का मनोबल ऊँचा रखने साथ मिशन फ़तह मुहम को ओर तेज़ करते हुए निष्काम सेवाओं को जारी रखने पर विचार की गई। इसके साथ ही लोगों को मिशन फ़तह का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जाये। इस मौके उन लोगों को भी अपील की कि वह कोरोना वायरस को हराने के लिए घर से बाहर निकलने समय मास्क का प्रयोग करन और सामाजिक दूरी के नियम की हर हाल में पालना की जाये। उन कहा बार -बार हाथ धोते जाएँ और कोरोना सावधानियॉ से दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाये। मीटिंग में जालंधर से डिविज़न वार्डन मनजीत सिंह मन्ना, डिप्टी डिविज़न वार्डन राम सिंह भट्टी और कुलविन्दर सिंह बल्ला सैक्टर वार्डन के साथ पोस्ट वार्डन हरबखश सिंह, पोस्ट वार्डन गुरमुक्ख सिंह सैक्टर वार्डन हरपरीत सिंह, मंगल सिंह बटाला भी उपस्थित थे

Check Also

Ropar News: जैक लगाकर घर को ऊंचा कर रहे थे मजदूर, अचानक गिरा दो मंजिला मकान, चार की गई जान

पंजाब के रोपड़ शहर की प्रीत कॉलोनी में गुरुवार दोपहर को एक मकान का लेंटर …