Home / World / Hindi News / सिडनी के चर्च में चाकूबाजी, 4 घायल:अज्ञात शख्स ने पादरी पर हमला किया, 2 दिन पहले हुए हमले में 6 लोग मारे गए थे

सिडनी के चर्च में चाकूबाजी, 4 घायल:अज्ञात शख्स ने पादरी पर हमला किया, 2 दिन पहले हुए हमले में 6 लोग मारे गए थे



सिडनी में सोमवार को एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पादरी को चाकू मारता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना सिडनी के क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में हुई । एक युवक ने चर्च के पादरी बिशप ‘मार मारी इमैनुएल’ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे चर्च में भगदड़ मच गई। यह घटना लाइव स्ट्रीम में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इससे पहले भी 13 अप्रैल को भी सिडनी के एक मॉल में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना में 6 लोग मारे गए थे। साथ ही 9 महीने के बच्चे समेत कई लोग घायल हुए थे। मॉल में हुई चाकूबाजी करने वाले को महिला पुलिस ने मार गिराया था सिडनी मॉल में हुए हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम में एक महिला अफसर मॉल पहुंची थी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें देखते ही हमलावर की तरफ इशारा किया। इसके बाद महिला अफसर चुपचाप हमलावर का पीछा करने लगी। इसी दौरान हमलावर पीछे मुड़ा और उसने महिला पुलिस अफसर की तरफ चाकू तान दिया। महिला अफसर ने तुरंत गोली चला दी, जिससे हमलावर की मौत हो गई। घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को बताया कि महिला पुलिस अफसर ने हमलावर पर 2 से 3 गोली चलाई थीं। पुलिस के मुताबिक सिडनी के मॉल में हुए हमले में ज्यादातर महिलाओं को निशाना बनाया गया था। सिर्फ 1 पुरुष की हमले में मौत हुई थी, जो मॉल का सिक्योरिटी गार्ड था। गार्ड ने महिलाओं को बचाने की कोशिश की थी। महिलाओं पर हमला करने पर अधिकारियों और हमलावर के पिता का कहना है कि वो मानसिक रूप से बीमार था।


Source link

Check Also

अमेरिका में टेस्ला कार 7 बार पलटी, VIDEO:ड्राइवर समेत 3 लोगों को मामूली चोट आई; चश्मदीद बोले- कार की रफ्तार 161 किमी/घंटा थी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक टेस्ला कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान कार 7 …