Breaking News
Home / World / Hindi News / ब्रिटेन में चुनाव हारने के बाद भावुक हुए ऋषि सुनक:10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ते वक्त बोले- मेरी बच्चियों ने यहां दिवाली मनाई; देखिए 16 तस्वीरें

ब्रिटेन में चुनाव हारने के बाद भावुक हुए ऋषि सुनक:10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ते वक्त बोले- मेरी बच्चियों ने यहां दिवाली मनाई; देखिए 16 तस्वीरें



ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 620 बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसके बाद 5 जुलाई को नतीजे आए। नतीजों में लेबर पार्टी को 412 सीटें मिली हैं। वहीं सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को 121 सीटें मिली है। अभी तक 2 सीटों पर नतीजे नहीं आए हैं। लेबर पार्टी को लीड करने वाले सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले सुनक ने हार स्वीकार कर पार्टी से माफी मांगी। उन्होंने स्टार्मर को भी फोन कर जीत की बधाई भी दी। हार के बाद सुनक ने PM आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि यहां उनका परिवार दिवाली मनाता था। उन्होंने ब्रिटेन को दुनिया का सबसे बेहतर देश बताया। तस्वीरों से में देखिए ब्रिटेन चुनाव से जुड़े मोमेंट्स…


Source link

Check Also

Punjab Weather: पंजाब में 6 दिन बारिश का अलर्ट, फिरोजपुर में नहर टूटने से 100 एकड़ फसल में पानी भरा

फिरोजपुर में नहर टूटने से 100 एकड़ फसल में पानी भर गया। यह नहर पिछले …