Home / World / Hindi News / दिल्ली में फिलहाल कोई बाजार बंद नहीं किया जा रहा: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में फिलहाल कोई बाजार बंद नहीं किया जा रहा: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में फिलहाल कोई बाजार बंद नहीं किया जा रहा: अरविंद केजरीवाल
Coronavirus: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई, दिल्ली सरकार के जीटीबी हॉस्पिटल में शुक्रवार तक 238 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे

Image Courtesy NDTV

नई दिल्ली: Delhi Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से दिल्ली में बाजार फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ”अभी हम कोई बाजार बंद नहीं कर रहे हैं. दिवाली के समय हमने देखा कि कुछ बाजार ऐसे थे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, लोग मास्क नहीं पहन रहे थे और भीड़ बहुत ज्यादा थी. वो एक तरह से कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते थे. तो मान लीजिए एक-दो बाजारों को बंद करने की ज़रूरत पड़े तो हमने केंद्र सरकार से इजाज़त मांगी थी.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ”इजाजत मांगने के लिए प्रस्ताव एलजी साहब को भेजा था. हम आने वाले कुछ दिनों तक नजर बनाए रखेंगे. हम देखेंगे कि अगर जरूरत नहीं है तो बिल्कुल भी बाजार बंद नहीं करेंगे. हमारे लिए एक तरफ कोरोना संभालना जरूरी है तो दूसरी तरफ लोगों की रोजी-रोटी को बचाना भी बहुत जरूरी है.” 

उन्होंने कहा कि ”हम सारे उपाय करके देखेंगे. अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी हुआ तो किसी एकाध बाजार को को बंद करना हो, तो हम उसके बारे में सोच सकते हैं. अभी केवल हमने केंद्र सरकार को इजाजत के लिए लिखा है.”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस और भाजपा को निमंत्रित किया गया है. यह बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. इस बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोज़ाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार के अस्पताल जीटीबी हॉस्पिटल में परसों तक 238 ICU बेड बढ़ाए जाएंगे. अगले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कुल 663 ICU बेड बढ़ जाएंगे. केंद्र सरकार ने डीआरडीओ के हॉस्पिटल में 750 ICU बेड बढ़ाने का आश्वासन दिया है. दोनों मिलाकर अगले कुछ दिनों में 1413 आईसीयू बेड दिल्ली में बढ़ जाएंगे. इससे उम्मीद है कि आईसीयू बेड की किल्लत दूर होगी.

News Credit NDTV

 

Check Also

केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने X पर एक वीडियो जारी करके कहा …