मृतक करमजीत सिंह
– फोटो : फाइल
विस्तार
मोगा के कोट ईसेखां के गांव चीमा में एक घर में चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में 27 साल के नौजवान करमजीत सिंह की मौत हो गई। मृतक के शरीर में चोट के काफी निशान हैं। इस सेंटर पर और भी 20-25 नौजवान भर्ती हैं।
मृतक की बहन ने बताया कि 15/20 दिन पहले उनके भाई को जगरांव से मोगा के चीमा में बने एक नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया गया था। कल रात को सेंटर के अंदर पानी साफ करने को लेकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई, जिसके चलते भाई की मौत हो गई।
उसने कहा कि भाई की 5 माह पहले शादी हुई थी। वह चिट्टे का नशा करता था। भाई की मौत होने के बाद केंद्र से फोन आया कि करमजीत की हार्ट अटैक से माैत हो गई है। हमने कहा कि हम सेंटर जाकर डेडबॉडी लेंगे। रात को जब हम पहुंचे तो सेंटर के संचालक डेड बॉडी रख कर मौके से फरार हो गया। अंदर जो नौजवान भर्ती थे, उनका कहना है कि सफाई करने को लेकर करमजीत की बुरी तरह से पिटाई की गई और अक्सर सभी के साथ ऐसा होता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार ने मांग की कि जब तक संचालक गिरफ्तार नहीं होता, तब तक डेड बॉडी उठाने नहीं देंगे।
Source link