इंस्पेक्टर पर ई रिक्शा चढ़ाता आरोपी।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट एरिया सेक्टर-26 में वाहनों की जांच कर रहे मोटर व्हिकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) रविंद्र सिंह को कुछ दिन पहले एक ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी थी जिससे वह सड़क पर गिर घायल हो गए थे।
घटना के 17 दिन बाद घायल इंस्पेक्टर की शनिवार को पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई है। चालक सड़क पर गिरे इंस्पेक्टर के ऊपर से ई-रिक्शा निकालकर वहां से फरार हो गया था। आरोपी रिक्शा चालक के खिलाफ पहले सेक्टर-26 थाने में बीएनएस की धारा 281, 125(ए) के तहत केस दर्ज है लेकिन अब आरोपी पर लगी धाराएं बदली जाएंगी। इस मामले में नामजद आरोपी नाबालिग है जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया था लेकिन अब उसे फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस को दिए गए बयान में मोहिंद्र शर्मा निवासी सेक्टर-22डी ने बताया कि वह यहां अपने एक रिश्तेदार के साथ रहते हैं और स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सेक्टर-18डी चंडीगढ़ में बतौर चालक कार्यरत हैं। 10 सितंबर को उनकी ड्यूटी सुबह 4 से 10 बजे तक एमवीआई रविंद्र सिंह के साथ ट्रांसपोर्ट एरिया सेक्टर- 26 में थी। यहां वह वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उनकी टीम ने दस्तावेज पूरे न होने पर दो वाहनों को जब्त किया था जिन्हें सेक्टर-26 थाने में खड़ा करने के लिए वह गए थे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी गेट के सामने ही पार्किंग में लगा दी। उस समय इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह गाड़ी के बाहर सड़क पर ही खड़े थे।
इसी दौरान सैंटे क्लब की तरफ से आ रहे एक ई-रिक्शा को इंस्पेक्टर रविंद्र ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने ई-रिक्शा को रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी। जैसे ही इंस्पेक्टर ई-रिक्शा को रोकने के लिए सड़क के बीच में आए तो चालक ने सीधे एमवीआई को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। चालक ने तब भी ई-रिक्शा नहीं रोका बल्कि सड़क पर गिरे एमवीआई के ऊपर से ही चढ़ाकर ई-रिक्शा भगा ले गया।
मौके पर मौजूद स्टाफ घायल एमवीआई को लेकर जीएमएसएच-16 लेकर पहुंचा, जहां से सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में उनका ऑपरेशन किया गया है लेकिन तब से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लेकिन सिर में लगी चोट से वह उभर नहीं पाए और दम तोड़ दिया है।
Source link