Home / World / Hindi News / Rajesh Khullar Will Again Be Cps In Haryana Govt – Amar Ujala Hindi News Live

Rajesh Khullar Will Again Be Cps In Haryana Govt – Amar Ujala Hindi News Live

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर की गिनती केंद्रीय मनोहर लाल के साथ-साथ भाजपा हाईकमान के विश्वासपात्र अधिकारियों में होती है।


नायब सैनी ने पद की शपथ ली
– फोटो : ANI/File

Trending Videos



विस्तार


रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर नायब सरकार में एक बार फिर से पावरफुल होंगे। वह तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के सीपीएस (मुख्य प्रधान सचिव) की भूमिका में रहेंगे। उनका दर्जा कैबिनेट मंत्री के बराबर का होगा। प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। इससे पहले, मनोहर लाल के कार्यकाल में उनको यह जिम्मेदारी मिली थी। मार्च में बदलाव के चलते नायब सैनी को सीएम बनाया गया था तो उनको ही सीपीएस रखा गया था।

Trending Videos

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर की गिनती केंद्रीय मनोहर लाल के साथ-साथ भाजपा हाईकमान के विश्वासपात्र अधिकारियों में होती है। खुल्लर समय-समय पर सरकार के संकटमोचक भी बने हैं। एक बार फिर से उनको सीएमओ में एंट्री दी गई है। इस एंट्री से तय है कि आगामी दिनों में अफसरशाही में बदलाव में खुल्लर की अहम भूमिका रहेगी।

सरकार के पास लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में सरकार के खिलाफ कार्य करने को लेकर कई अधिकारियों की रिपोर्ट है। उनको किनारे किया जा सकता है। जिन्होंने ड्यूटी बेहतर तरीके से की है, उनको अच्छे पद से नवाजा जा सकता है।


Source link

Check Also

Murder Of Aap Supported Sarpanch In Tarntaran – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”673aa480eff4a8c33d03d856″,”slug”:”murder-of-aap-supported-sarpanch-in-tarntaran-2024-11-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आप समर्थित सरपंच की हत्या: गुरुद्वारे से निकलते समय मारी गईं गोलियां, ग्रामीणों ने किया …