Home / World / Hindi News / Cold Day In Punjab, Mercury Recorded 5.1 Degrees Below Normal, Western Wind Will Affect Weather On January 4 – Amar Ujala Hindi News Live

Cold Day In Punjab, Mercury Recorded 5.1 Degrees Below Normal, Western Wind Will Affect Weather On January 4 – Amar Ujala Hindi News Live

कोहरे से गुजरते वाहन
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में नए साल के उपलक्ष्य पर कईं जगहों पर कोल्ड डे रहा। पारा सामान्य से 5.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने नए साल के मौके पर बुधवार को भी कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है। साथ ही चार जनवरी को पंजाब के मौसम पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा, जिसके चलते तीन दिन कईं जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Trending Videos

विभाग के मुताबिक इससे पारा और गिरेगा और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। पंजाब के 14 शहरों का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की कमी दर्ज की गई। सबसे कम 5 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। गौरतलब है कि जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच जाता है और अधिकतम पारा भी सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री नीचे गिर जाता है, उस समय कोल्ड डे रहता है।

अमृतसर का अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री, लुधियाना का 14.2, पटियाला का 13.1, पठानकोट का 11.2, बठिंडा का 14.4 डिग्री, बरनाला का 13.3 डिग्री, फिरोजपुर का 13.8 डिग्री, मोगा का 12.4 डिग्री, सबसे अधिक 15 डिग्री का पारा गुरदासपुर का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9.0, लुधियाना का 7.4 डिग्री, पटियाला का 8.9 डिग्री, पठानकोट का 8.9, फरीदकोट का 6.0, फाजिल्का का 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब में दिसंबर में चार साल के बाद सामान्य से ज्यादा बारिश

पंजाब में दिसंबर के महीने में इस बार चार सालों के बाद सामान्य के मुकाबले ज्यादा बारिश रही है। आंकड़ों के मुताबि 10.9 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 24.7 एमएम बारिश हुई है, जो 126 फीसदी अधिक है।


Source link

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था? पुलिस ने खुद दे दी जानकारी

Image Source : PTI विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस तैयार। दिल्ली पुलिस ने बताया …