Home / World / Hindi News / Chandigarh Corporation House Meeting F&cc Elections Mp Manish Tiwari – Amar Ujala Hindi News Live

Chandigarh Corporation House Meeting F&cc Elections Mp Manish Tiwari – Amar Ujala Hindi News Live

चंडीगढ़ सदन की बैठक में पहुंचे सांसद मनीष तिवारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ निगम सदन की बैठक शुरू हो गई है। नई मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में होने वाली सदन की पहली बैठक में संपत्ति कर बढ़ाने का एजेंडा आने वाला था लेकिन उन्होंने फिलहाल के लिए रोक दिया है। राजस्व बढ़ाने के लिए निगम ने संपत्ति कर बढ़ाने का फैसला लिया है। यह 10 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।  

Trending Videos

बैठक में सांसद मनीष तिवारी पहुंच गए हैं। आज फाइनेंस व कॉन्ट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) का भी चुनाव होगा। इसके लिए आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने वालीं पार्षद पूनम ने अब तक अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद पार्टी की तरफ से नामांकन भर चुके पार्षद योगेश ढींगरा ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब सर्वसम्मति से पांच सदस्य चुन लिए जाएंगे। चुनाव नहीं होगा।

तीन कमेटियों का भी होगा गठन

एफएंडसीसी के चुनाव के बाद शुक्रवार को ही तीन कमेटियों का भी गठन होगा। इसमें वाटर सप्लाई और सीवरेज, सड़क और हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी है। यह कमेटियां भी शहर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। पिछले मेयर कुलदीप कुमार ने इन कमेटियों का गठन साल के अंत में जाकर किया था इसलिए इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया था।


Source link

Check Also

Jeet Adani-diva Shah Got Married, Father Gautam Adani Donated Rs 10000 Crore – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”67a627bb4b78b3fe780e7bf1″,”slug”:”jeet-adani-diva-shah-got-married-father-gautam-adani-donated-rs-10000-crore-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jeet-Diva: शादी के बंधन में बंधें जीत अदाणी-दिवा शाह; गौतम अदाणी ने 10000 करोड़ रुपये …