Home / World / Hindi News / After Heavy Power Supply Disrupted In Many Areas Storm And Rain In Delhi-ncr – Amar Ujala Hindi News Live

After Heavy Power Supply Disrupted In Many Areas Storm And Rain In Delhi-ncr – Amar Ujala Hindi News Live

इन इलाकों की बिजली गुल

दिल्ली में आंधी, ओले और बारिश के कारण कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली की लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिरने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा, ताकि किसी को बिजली का करंट नहीं लगे। टाटा पावर-डीडीएल की ओर से कहा गया है कि त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सेवा संबंधी शिकायतों का तेजी से समाधान कर रही हैं।

बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में बिजली नहीं

टाटा पावर-डीडीएल ने बताया कि राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद गरज, ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। आगे कहा कि बिजली की लाइनें पेड़ों और शाखाओं के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बिजली के झटके से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा। टाटा पावर-डीडीएल की परिचालन और रखरखाव टीमें उच्च स्तर की तत्परता बनाए हुए हैं, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सेवा शिकायतों का तेजी से समाधान कर रहे हैं। 

 

आगे बताया कि अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाली तेजी से आगे बढ़ रही है। हमारी टीमें क्षतिग्रस्त बिजली बुनियादी ढांचे की तेजी से बहाली और मरम्मत में लगी हुई हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के धैर्य की सराहना करते हैं। टाटा पावर-डीडीएल में, आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Rains: तेज हवा के साथ जोरदार बारिश-ओलावृष्टि…कई जगह पेड़ गिरे, बिजली हुई गुल; कुछ उड़ानें प्रभावित




Source link

Check Also

WHO indian diplomat anupama singh pakistan who terrorism | WHO में भारत बोला- पाकिस्तान आतंकवाद का सेंटर: PAK टेररिज्म को जन्म देकर पालता है, खुद पीड़ित होने का नाटक करता है

जिनेवा3 घंटे पहले कॉपी लिंक अनुपमा सिंह 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं, उन्होंने WHO …