Home / World / Hindi News / भारत से विदेश जाने वाले यात्री सीधे बुक करा सकते हैं टिकट : विमानन मंत्रालय

भारत से विदेश जाने वाले यात्री सीधे बुक करा सकते हैं टिकट : विमानन मंत्रालय

भारत से विदेश जाने वाले यात्री सीधे बुक करा सकते हैं टिकट : विमानन मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्री संबंधित एयरलाइन्स से सीधे टिकट बुक (Ticket Booking) करा सकते हैं. उन्हें नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन/पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है.’’ 

नई दिल्ली: भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) में यात्रा करना चाह रहे यात्रियों (Passengers) को नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन करने की जरूरत नहीं है और वे सीधे एयरलाइन्स से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. एक आधिकारिक वक्तव्य में बुधवार को यह जानकारी दी गयी. गृह मंत्रालय द्वारा 22 अगस्त को जारी मानक परिचालन प्रोटोकॉल में कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करने के पात्र लोगों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय या मंत्रालय द्वारा चिह्नित किसी एजेंसी में आवश्यक विवरण के साथ आवेदन करना होगा जिसमें प्रस्थान और आगमन स्थल की जानकारी शामिल हो. 

मंत्रालय ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि उसने वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) तथा ‘वायु यातायात बबल प्रणाली’ के तहत संचालित सभी विमानन कंपनियों को इस मकसद से निर्दिष्ट एजेंसी चिह्नित किया है. द्विपक्षीय ‘एयर बबल व्यवस्था'(Air Bubble) के तहत दोनों देशों की एयरलाइन्स कुछ पाबंदियों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को संचालित कर सकती हैं. 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्री संबंधित एयरलाइन्स से सीधे टिकट बुक (Ticket Booking) करा सकते हैं. उन्हें नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन/पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है.” 

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित चल रही हैं, वहीं वंदे भारत मिशन और द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्थाओं के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है. भारत ने इस साल जुलाई से अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात तथा कतर जैसे अनेक देशों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्थाओं पर दस्तखत किये हैं. 

News credit NDTV

Check Also

केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने X पर एक वीडियो जारी करके कहा …