Home / World / Hindi News / भारतीय नौसेना के युद्धपोत से दागी गई एंटी शिप मिसाइल, बंगाल की खाड़ी में लगाया सटीक निशाना

भारतीय नौसेना के युद्धपोत से दागी गई एंटी शिप मिसाइल, बंगाल की खाड़ी में लगाया सटीक निशाना

भारतीय नौसेना के युद्धपोत से दागी गई एंटी शिप मिसाइल, बंगाल की खाड़ी में लगाया सटीक निशाना

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के गाइडेड मिसाइल कार्वेट (Guided Missile Corvette) आईएनएस कोरा (INS Kora) द्वारा दागी गई एंटी-शिप मिसाइल

(AShM) ने बंगाल की खाड़ी में अधिकतम सीमा पर एकदम सटीकता के साथ अपना निशाना लगाया.  भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा,  “भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल कार्वेट INS कोरा द्वारा दागे गए एंटी शिप मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में एकदम सटीक निशाने के साथ  अधिकतम सीमा पर लक्ष्य को हिट किया.

इससे पहले 23 अक्टूबर को भी भारतीय नौसेना ने एक एंटी शिप मिसाइल (AShM) के निशाने का वीडियो शेयर किया था. जिसमें नेवी के मिसाइल कार्वेट INS प्रबल से लॉन्च किया गया था और उसने अधिकतम सीमा पर घातक निशाना लगाया और टारगेट जहाज को डूबो दिया. 

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ट्विटर पर मिसाइल लॉन्च का वीडियो पोस्ट किया. यह मिसाइल अरब सागर से कहीं लॉन्च की गई थी और इसने अपने टारगेट (एक पुराने जहाज) को अधिकतम सीमा पर घातक सटीकता के साथ मारा गिराया था.

News Credit NDTV

Check Also

रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल के छक्कों का महारिकॉर्ड तोड़कर बन गए नंबर-1

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस …