Home / World / Hindi News / कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर बंदूकधारियों का हमला, हमलावरों समेत कम से कम 7 की मौत

कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर बंदूकधारियों का हमला, हमलावरों समेत कम से कम 7 की मौत

कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर बंदूकधारियों का हमला, हमलावरों समेत कम से कम 7 की मौत

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. इसमें हमलावर समेत कम से कम सात लोगों की मौत हुई है. सभी चार हमलावर मारे गए हैं.

कराची स्थित संवाददाता रियाज़ सोहेल ने बताया कि हमला सुबह क़रीब 10 बजे हुआ और शुरुआती ख़बरों के मुताबिक़, हमलावर पार्किंग लॉट के ज़रिए इमारत में घुसने की कोशिश की और रास्ता बनाने के लिए ग्रेनेड फेंके.

image Courtesy बीबीसी

इमारत के बाहर पुलिस और रेंजर्स की भारी मौजूदगी है. वहीं नज़दीक के ईदी फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

संस्था के प्रमुख फ़ैसल ईदी ने कहा कि उन्होंने दो हमलावरों के शव देखे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड समेत तीन घायल लोगों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है.सिंध के एडिशनल आईजी ग़ुलाम नबी मेनन ने बीबीसी से कहा कि हमलावर सिल्वर कोरोला गाड़ी में आए थे और उन्हें गेट पर ही पुलिस ने रोका था. जहां गोलीबारी भी हुई. उन्होंने बताया कि दो हमलावर बाहर गेट पर ही मारे गए और दो अंदर तक जाने में कामयाब रहे, लेकिन उन्हें भी मार दिया गया है.

ग़ुलाम नबी ने कहा कि हमलवार मुख्य इमारत के अंदर नहीं घुस पाए और उनके पास से ग्रेनेड, गोला-बारूद और दूसरे हथियार मिले हैं.

हालांकि स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक अदिब अली हबीब ने जीओ टीवी से कहा कि हमलावर इमारत के ट्रेडिंग हॉल में भी घुस आए थे और उन्होंने गोलीबारी की. इससे अफरा-तफरी मच गई. उनके मुताबिक़, मरने वालों में स्टॉक एक्सचेंज का एक गार्ड है.

सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है.

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इसका मक़सद आतंक के ख़िलाफ़ हमारी कठोर जंग को बदनाम करना है. आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मुजरिमों को जीवित पकड़ा जाए और उनके संचालकों को ऐसी सज़ा दी जाए, जो उदहारण बने. हम हर क़ीमत पर सिंध की रक्षा करेंगे.”

वहीं कराची पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक़, “पुलिस ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया. पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में चार आतंकियों की मौत हो गई है. गोलीबारी के दौरान, प्रवेश द्वार पर ड्यूटी कर रहे कराची पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.”

उन्होंने कहा, ”हमलावर आतंकियों के ख़िलाफ़ पुलिस की सही वक़्त पर की गई कार्रवाई की वजह से अंदर मौजूद स्टाफ़ और सभी लोगों को बचा लिया गया. गोलीबारी और हमलावरों के ग्रेनेड हमले में चार सुरक्षा गार्ड और एक आम नागरिक की मौत हुई है. पुलिस ने भारी मात्रा में मॉडर्न हथियारों, हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद जब्त किया है. पुलिस और रेंजर्स पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग के अंदर और उसके आस-पास खोजबीन कर रहे हैं.”

कराची स्टॉक एक्सचेंज देश का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है और यह कराची के सबसे व्यस्त हाइवे के एक कोने में स्थित है. ये कराची के वॉल स्ट्रीट पर एक रोड में स्थित है. इसके साथ ही यहां एसबीपी पाकिस्तान के दफ़्तर, पुलिस हेडक्वाटर और कई अन्य बैंक और मीडिया हाउस हैं.

सिंध रेंजर्स का मुख्यालय यहां से सिर्फ ढाई किलोमीटर दूर है.

स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग में हर रोज़ सैंकड़ों लोग कारोबार और नौकरी के सिलसिले में यहां आते हैं. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि अब तक इमारत से किसी को बचाकर बाहर लाया गया है या नहीं.

News Credit बीबीसी

Check Also

लंदन की सड़कों पर खून से लथपथ घोडे़ दौड़े:ब्रिटेन राजपरिवार की सुरक्षा टुकड़ी का हिस्सा हैं; 4 लोग घायल, कई गाड़ियों को नुकसान

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार (24 अप्रैल) को खून से लथपथ कुछ घोड़ों को …