Home / World / Hindi News / ईरान MCS एरीज शिप पर मौजूद क्रू को छोडे़गा:16 भारतीय वतन लौटेंगे, 13 अप्रैल को ईरान के रेवाेल्यूशनरी गार्ड्स ने कब्जे में लिया था

ईरान MCS एरीज शिप पर मौजूद क्रू को छोडे़गा:16 भारतीय वतन लौटेंगे, 13 अप्रैल को ईरान के रेवाेल्यूशनरी गार्ड्स ने कब्जे में लिया था



ईरान की सरकार ने कहा है कि वे पुर्तगाली ध्वज वाले कंटेनर जहाज MCS एरीज पर मौजूद क्रू को जल्द ही छोड़ेंगे। शनिवार को ईरान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पुर्तगाल के नए विदेश मंत्री और ईरान के विदेश मंत्री के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच इजराइल से जुडे़ कार्गो जहाज MCS एरीज पर भी चर्चा हुई। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है- हम मानवीय मुद्दे के तौर पर जहाज में मौजूद चालक दल की रिहाई पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हमने तेहरान में उनके राजदूतों को कॉन्सुलर सेवाएं पहुंचाने की घोषणा की है। जहाज पर मौजूद क्रू को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। जहाज MCS एरीज पर 17 सदस्यीय भारतीय दल था। 13 अप्रैल को होर्मुज स्ट्रेट से गुजर रहे इजराइली अरबपति के इस जहाज MCS एरीज को ईरान की सेना ने कब्जे में ले लिया था। ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडो UAE से रवाना हुए जहाज पर हेलिकॉप्टर से उतरे थे। बिना इजाजत ईरान के इलाके से गुजरने का आरोप
ईरान ने आरोप लगाया था कि शिप बिना इजाजत उसके इलाके से गुजर रहा था। यह शिप लंदन बेस्ड जोडिएक मैरीटाइम कंपनी का बताया गया है। इसमें इजराइली अरबपति की भी हिस्सेदारी है। ईरान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पुर्तगाल के नए विदेश मंत्री पाउलो रंगेल और ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के बीच शनिवार ( 27 अप्रैल) को कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र की स्थिति पर भी बात की। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच इजराइल-हमास जंग पर भी चर्चा हुई। महिला क्रू को रिहा कर दिया था
शिप MCS एरीज ​​​​​​ पर मौजूद 17 सदस्यीय क्रू में से एक महिला कैडेट ऐन टेसा जोसेफ को ईरान ने 18 अप्रैल को रिहा कर दिया था। गुरुवार ( 25 अप्रैल) को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा, “शेष 16 भारतीय चालक दल की रिहाई में कुछ तकनीकी बातें शामिल हैं।” मीडिया से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि जहाज में मौजूद सभी भारतीयों का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है। क्रू के मेंबर्स को कॉन्सुलर सेवाएं प्रदान की गई थीं। इंडियन एम्बेसी लगातार चालक दल के संपर्क में है। होर्मुज पास से गुजरता है दुनिया का 20% तेल
ईरान ने जिस होर्मुज पास से भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया है, वहां से दुनिया का 20% तेल गुजरता है। ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने 2023 में दावा किया था कि ईरान ने होर्मुज पास में कई सौ बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल तैनात की हैं। जो एक के बाद एक लगातार कई टारगेट पर हमला कर सकती हैं। न सिर्फ ईरान बल्कि अमेरिका ने भी तेजी से इस इलाके में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की थी। अमेरिका ने A-10 थंडरबोल्ट 2 वॉर प्लेन, F-16 और F-35 फाइटर जेट तैनात किए हैं। इसके अलावा उसके कई युद्धपोत भी इस इलाके में मौजूद हैं।


Source link

Check Also

Lok Sabha Election: संगरूर की नारी शक्ति को नहीं मिल रहा नुमाइंदगी का मौका; महिला वोटरों की संख्या है 47 फीसदी

संगरूर इलाके की महिलाओं के संघर्षमय, क्रांतिकारी और जोशीले जज्बे का कोई सानी नहीं है। Source …