Home / World / Hindi News / अमेरिका में टेस्ला कार 7 बार पलटी, VIDEO:ड्राइवर समेत 3 लोगों को मामूली चोट आई; चश्मदीद बोले- कार की रफ्तार 161 किमी/घंटा थी

अमेरिका में टेस्ला कार 7 बार पलटी, VIDEO:ड्राइवर समेत 3 लोगों को मामूली चोट आई; चश्मदीद बोले- कार की रफ्तार 161 किमी/घंटा थी



अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक टेस्ला कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान कार 7 बार पलटी लेकिन इसके बावजूद उसमें मौजूद ड्राइवर समेत 3 लोगों को सिर्फ हल्की चोट आई। कार के पलटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें महिला ड्राइवर और कार में मौजूद दूसरा व्यक्ति फोन करके मदद मांगते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी मीडिया KTLA न्यूज के मुताबिक, ड्राइवर बहुत तेज स्पीड में कार चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि कार की स्पीड करीब 161 किमी/घंटा थी। कार पलटने के दौरान 6 गाड़ियों से टकराई। इस वजह से एक और कार भी पलट गई। पुलिस को शक- महिला ड्राइवर नशे में थी
रेड लाइट पर इंतजार कर रहे एक दूसरे चश्मदीद ने बताया ने कहा, “वह कार ठीक मेरे बगल में आकर टकराई। मुझे नहीं पता मैं कैसे बच गई।” पास में काम कर रहे एक कर्मचारी ने कहा कि कार के टकराते वक्त टायरों की आवाज आई। मैंने खुद क्रैश होते हुए देखा। यह काफी डरावना था। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे व्यक्ति ने तुरंत महिला ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि ड्राइवर शराब या ड्रग्स के नशे में थी। इलॉन मस्क बोले- हमारे लिए सुरक्षा सबसे जरूरी है
टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए लिखा ‘लोगों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है’। यह कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक SUV कार थी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोग टेस्ला कार की सिक्योरिटी फीचर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि टेस्ला कार फ्यूल से नहीं चलती है इसलिए यह 100 गुना ज्यादा सुरक्षित होती है। टेस्ला की इस कार की खासियत इसकी टॉप स्पीड है, जो 249 किमी प्रति घंटा है। वहीं एक दूसरे यूजर ने एक पोस्ट में इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार बताया। ये खबरें भी पढ़े… अमेरिका में कार हादसा, 3 भारतीय महिलाओं की मौत:1 गंभीर रूप से घायल, हाईवे के बैरिकैड से टकराकर 20 फीट तक उछली कार अमेरिका में एक भीषण कार हादसे में 3 भारतीय महिलाओं की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। हादसा साउथ कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में 27 अप्रैल को हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों महिलाएं गुजरात के आणंद जिले की रहने वाली थीं…यहां पढ़े पूरी खबर


Source link

Check Also

यूक्रेन ने रूस में ड्रोन से किया हमला, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

यूक्रेन ने रूस में ड्रोन हमला किया है जिसमें 2 बच्चों समेत 5 लोगों की …