- Hindi News
- National
- Shubham Lonkar Was Also Questioned In The Salman Khan Case; Two Brothers Of Accused Dharamraj Arrested
मुंबई38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी धर्मराज (लाल घेरे में), गुरमेल काली टी-शर्ट और डार्क ब्लू शर्ट में शिवा।
NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले शुभम (शुब्बु) लोनकर से एक्टर सलमाल खान के मामले में भी पूछताछ हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर पर गोलियां चलाई गईं थी। इस मामले में पुलिस शुभम लोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा था। क्योंकि उसके खिलाफ सबूत नहीं मिले थे।
शुभम अभी फरार है। उसका भाई प्रवीण लोनकर पुणे से गिरफ्तार किया गया है। पहले जानकारी आई थी कि इन दोनों ने मिलकर ही सिद्दीकी के मर्डर की प्लानिंग की थी। लेकिन दैनिक भास्कर के सूत्र के मुताबिक सिद्दीकी की हत्या में 4 आरोपी नहीं, बल्कि 10-15 लोगों का एक ग्रुप शामिल था।
इधर, सोमवार को यूपी के बहराइच से मुख्य आरोपी धर्मराज के गांव कैसरगंज के गंडारा से उसके चचेरे भाइयों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें आज 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया। इनके नाम अनुराग और हरीश बालकराम हैं।
हरीश पुणे में कबाड़ की दुकान चलाता है। उसने ही शिवा और धर्मराज को कुर्ला में किराए का रूम और बाइक अरेंज कराई थी। दोनों को पैसे दिए थे और उनके लिए नए मोबाइल फोन भी खरीदे थे।
पुलिस ने बैग सहित तीसरी बंदूक बरामद की
पुलिस को काला बैग बरामद हुआ, इसमें हथियार भी मिला।
वहीं, मुंबई पुलिस ने घटनास्थल से बैग बरामद किया। पुलिस को उसमें एक बंदूक भी बरामद हुई है। यह तीसरी बंदूक है। इससे पहले भी पुलिस को आरोपियों के पास से दो हथियार और 28 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा की हत्या के कुछ दिन पहले ही आरोपियों को हथियार मिले थे। साथ ही 50-50 हजार रुपए एडवांस मिला था।
12 अक्टूबर की रात करीब 9.15 बजे जब बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं थीं। 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी थीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तत्काल ही अरेस्ट कर लिया था। इनमें गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप के नाम थे। अगले दिन पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार किया था। बाबा सिद्दीकी रियल एस्टेट बिजनेस से भी जुड़े थे। उनकी बॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ा थी। पूरी खबर पढ़ें…
शुभम लोनकर की पोस्ट, जिसमें उसने बाबा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
दैनिक भास्कर की टीम आरोपी शुभम के गांव पहुंची दैनिक भास्कर की टीम शुभम के गांव पहुंची थी। गांव में शूट करना शुरू ही किया था कि कुछ लोग आ गए। बोले- ‘कैमरा बंद करो। हमारे गांव की बदनामी होगी। हमारे बच्चों की शादियां नहीं होंगी।’
हमने कैमरा बंद कर लिया। ऑफ कैमरा शुभम के एक पड़ोसी से बात की। उसने अपनी पहचान जाहिर करने से मना कर दिया। पड़ोसी ने बताया, ‘शुभम की फैमिली ही क्रिमिनल है। उसके पिता और दादा से पूरा गांव डरता था।’
‘पिता को शराब की लत थी। इसी लत की वजह से उनकी जमीनें बिक गईं। इसके बाद परिवार मजदूरी करने लगा। पैसे की तंगी हुई, तो शुभम और उसका भाई प्रवीण 6-7 साल पहले पुणे शिफ्ट हो गए थे। दोनों वहां डेयरी चलाते थे।’
‘दोनों भाई कभी-कभार गांव आया करते थे। आखिरी बार शुभम जून में आया था। पहले वो क्लीन शेव रहता था। जनवरी में पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ अरेस्ट किया था। इसके बाद उसने दाढ़ी रख ली थी।’
‘शुभम सिर्फ 10वीं तक पढ़ा है। प्रवीण ने भी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। शुभम के पिता पहले गांव में मजदूरी करते थे। घर में तंगी होने पर शुभम और प्रवीण पुणे चले गए। इसके बाद वे महंगी बाइक और कार से गांव आने लगे।’ पूरी खबर पढ़ें…
……………………………………..
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
क्या मुंबई में दाऊद की जगह ले रहा लॉरेंस:बाबा सिद्दीकी के मर्डर से बॉलीवुड-बिल्डरों पर धाक जमाने की कोशिश, 12 राज्यों में नेटवर्क
लॉरेंस, बाबा सिद्दीकी के मर्डर से बॉलीवुड और बिल्डर लॉबी में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देना, फिर सलमान के घर पर फायरिंग करवाना भी इसी कोशिश का हिस्सा है। उसके काम करने का तरीका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह है। पूरी खबर पढ़ें…
लॉरेंस डेढ़ साल से साबरमती जेल की हाईसिक्योरिटी में:कोई मिलने भी नहीं आया, पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से; बाबा सिद्दीकी मर्डर में नाम आया
NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग का सरगना लॉरेंस पिछले डेढ़ साल से अहमदाबाद की साबरमती जेल की हाईसिक्योरिटी सेल में कैद है। इस जेल में आने के बाद से लॉरेंस आज तक बाहर नहीं निकला है। वहीं, पिछले डेढ़ साल में उससे मिलने भी कोई नहीं आया है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link