Home / World / Hindi News / School Holidays: दिसंबर में कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां? जानें यहां

School Holidays: दिसंबर में कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां? जानें यहां

Image Source : INDIA TV
School Holidays

साल 2024 का नवंबर महीना खत्म होने वाला है और दिसंबर माह आने को तैयार है। नवंबर माह में कई दिनों तक बच्चों के स्कूल और कॉलेज बंद रहे। करीबन 3 से 4 ऑफिशियल छुट्टियों के कारण नवंबर माह में पूरे देश के बच्चों की छुट्टियां रहीं। अगर दिल्ली एनसीआर व उसके आसपास के जिलों की बात करें तो यहां एयर पॉल्यूशन के कारण 1 हफ्ते से ज्यादा बच्चों के स्कूल, कॉलेज बंद रहे। ऐसे में अब बच्चों व उनके पैरेंट्स को दिसंबर माह की छुट्टी के बारे में जानकारी चाहिए कि इस माह में ऑफिशियल कितने दिनों तक छुट्टियां रहेंगी। साथ ही जानना है कि स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां कब शुरू होंगी?

दिसंबर में कितने दिन स्कूल रहेंगे बंद?

बता दें कि दिसंबर माह आने वाला है। ऐसे में सर्दियां भी धीरे-धीरे गलन वाली ठंड ला रही हैं। स्कूलों अब बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। क्लासेस में हीटर आदि का इस्तेमाल होना शुरू हो सकता है। वहीं, ज्यादा ठंड होने पर डीएम के आदेश पर छुट्टी भी घोषित की जा सकती है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस माह में कितने दिन ऑफिशियल छुट्टी रहेंगी। दिसंबर माह में ही ईसाईयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस आता है। इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी। जानकारी दे दें कि 25 दिसंबर को पूरे देश के स्कूलों में छुट्टियां घोषित रहेंगी। कई राज्यों में यह छुट्टी एक दिन से ज्यादा हो सकती है। इसके अतिरिक्त 1, 8, 15, 22 और 29 को रविवार के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 

कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

जानकारी दे दें कि क्रिसमस व न्यू ईयर के बीतते दिन देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है। ऐसे में कुछ राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के स्कूलों में में दिसंबर के अंत से ही विंटर वेकेशन की छुट्टियां की जा सकती है। वहीं, अगर दिल्ली, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के स्कूलों की बात की जाए तो यहां भी 1 जनवरी से छुट्टियां की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:

HTET 2024 एग्जाम की टल गई डेट, अब कब होगी परीक्षा?

Latest Education News


Source link

Check Also

Aap Mla Raghuvinder Shaukeen Made Big Allegations Against Bjp – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6747061391609faf840959ca”,”slug”:”aap-mla-raghuvinder-shaukeen-made-big-allegations-against-bjp-2024-11-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आप विधायक का भाजपा पर बड़ा आरोप: ‘अरविंद केजरीवाल को आज कुछ हो गया तो… …