Breaking News
Home / World / Hindi News / Satellite photos of destroyed Pakistani airbase released | पाकिस्तान के ध्वस्त एयरबेसों की सैटेलाइट PHOTOS: ड्रोन अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तानी एयरफील्ड पर एयरस्ट्राइक की थी; रनवे और बिल्डिंग तबाह किए

Satellite photos of destroyed Pakistani airbase released | पाकिस्तान के ध्वस्त एयरबेसों की सैटेलाइट PHOTOS: ड्रोन अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तानी एयरफील्ड पर एयरस्ट्राइक की थी; रनवे और बिल्डिंग तबाह किए

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह सैटेलाइट तस्वीर मैक्सार टेक्नोलॉजी ने जारी किया है।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला किया, जिसमें रनवे, हैंगर और इमारतों को नुकसान पहुंचा। इनमें सरगोधा, नूर खान (चकलाला), भोलारी, जैकोबाबाद, सुक्कुर और रहीम यार खान एयरबेस शामिल हैं।

अब एयरस्ट्राइक से एयरबेस पर हुए नुकसान की हाई क्वालिटी सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। एयर मार्शल एके भारती ने 12 मई को बताया था कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर चुनिंदा मिलिट्री टारगेट को निशाना बनाया था।

एयरबेस पर हुए नुकसान की सैटेलाइट तस्वीरें…

  • जैकोबाबाद एयरबेस

ये एयरबेस इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। भारत ने जैकोबाबाद एयरबेस के हैंगर को निशाना बनाया। हैंगर वो जगह होती है जहां एयरक्राफ्ट की मरम्मत और रखरखाव होता है। 11 मई की इस तस्वीर में दिखता है कि हैंगर को नुकसान पहुंचा और उसके पास मलबा पड़ा है। 30 अप्रैल की पुरानी तस्वीर में स्ट्रक्चर ठीक-ठाक दिख रहा था।

  • भोलारी एयरबेस

ये पाकिस्तान का नया एयरबेस है जो 2017 में चालू हुआ था। भारत ने स्ट्राइक के दौरान भोलारी एयरबेस के हैंगर पर हमला किया, जिससे उसकी छत को बड़ा नुकसान हुआ। 27 अप्रैल की सैटेलाइट फोटो में ये हैंगर पूरी तरह सही सलामत दिख रहा था।

  • सुक्कुर एयरबेस

ये एयरबेस सिंध प्रांत में है और पाकिस्तान की साउदर्न एयर कमांड इसे ऑपरेट करती है। 10 मई की तस्वीरों में साफ दिखता है कि स्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ और आसपास मलबा फैला है। इसके पास में जली हुई घास और जमीन पर काले निशान हैं, जो शायद हमले के बाद लगी आग के कारण हुए।

  • नूर खान एयरबेस (चकलाला)

ये एयरबेस रावलपिंडी और इस्लामाबाद के बीच है। रावलपिंडी में पाकिस्तान की मिलिट्री का हेडक्वार्टर है और इस्लामाबाद पॉलिटिकल सेंटर है। 1971 की जंग में भी भारत ने इसे निशाना बनाया था। सैटेलाइट तस्वीरों में कई इमारतें तबाह दिखती हैं। 25 अप्रैल की तस्वीरों में सभी इमारतें सही हालत में थीं।

  • रहीम यार खान एयरबेस

ये एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है, और बहावलपुर से करीब 200 किलोमीटर साउथ में है। बहावलपुर वही जगह है जहां भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की पहली स्ट्राइक की थी। एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस एयरबेस के रनवे को हुए नुकसान का वीडियो दिखाया था। सैटेलाइट फोटो में रनवे के किनारे एक बड़ा गड्ढा दिख रहा है, जो स्ट्राइक की वजह से बना है।

  • सरगोधा एयरबेस

ये एयरबेस पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए स्ट्रैटजिक रूप से बहुत अहम है। ये लाहौर के पश्चिम में और पंजाब बॉर्डर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। 1965 और 1971 की जंग में भी भारतीय वायुसेना ने इसे टारगेट किया था।

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने यहां दो जगह रनवे को निशाना बनाया- एक इंटरसेक्शन पर और दूसरा मेन रनवे। 10 मई की तस्वीरों में दोनों जगह रनवे पर बड़े गड्ढे दिखाई देते हैं। 30 अप्रैल और 10 मई की तस्वीरों में फर्क साफ देखा जा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर क्या था? भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान व पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये हमले पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला थे, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।भारतीय सेनाओं ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के कई कैंप तबाह किए और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी हिस्सों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिन्हें भारत ने इंटरसेप्ट कर लिया।इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर मिलिट्री टारगेट्स पर जवाबी हमला किया। चार दिन के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों ने शनिवार को सीजफायर पर सहमति बनाई और तुरंत कार्रवाई रोक दी।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

भास्कर एक्सप्लेनर- सेना का ‘ऑपरेशन केलर’ क्या है:शोपियां का जंगल कैसे बना आतंकियों का सेफजोन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना ने 13 मई को जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन केलर’ लॉन्च किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों को ढूंढकर उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। सेना ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also

गर्मियों में चेहरे पर फिटकरी लगाने का सही समय क्या है? जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

Image Source : SOCIAL गर्मियों में चेहरे पर फिटकरी लगाने का सही समय गर्मियों में …