Home / World / Hindi News / Rahul Gandhi Vs Election Commission | Maharashtra Haryana Chunav 2024 BJP | राहुल ने पूछा- EC हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव डेटा कब शेयर करेगा: तारीख बताए; दो दिन पहले कहा था- 2024 विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग हुई थी

Rahul Gandhi Vs Election Commission | Maharashtra Haryana Chunav 2024 BJP | राहुल ने पूछा- EC हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव डेटा कब शेयर करेगा: तारीख बताए; दो दिन पहले कहा था- 2024 विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग हुई थी

  • Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Vs Election Commission | Maharashtra Haryana Chunav 2024 BJP

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल गांधी ने 7 जून को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा और महाराष्ट्र में 2009 से 2024 के दौरान हुए चुनावों का डेटा शेयर करने के चुनाव आयोग के फैसले की सराहना की। राहुल ने पूछा कि क्या चुनाव आयोग डिजिटल फॉर्मेट में डेटा सौंपने की तारीख बता सकता है।

राहुल ने यह सवाल X पर एक पोस्ट के जरिए पूछा। उन्होंने 7 जून को पब्लिश एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें दावा किया गया है कि चुनाव आयोग ने 2025 की शुरुआत में दिल्ली हाईकोर्ट को 2009 से 2024 तक हरियाणा और महाराष्ट्र के वोटर्स लिस्ट का डेटा शेयर करने का आश्वासन दिया था।

हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राहुल ने शनिवार को देश के दो दैनिक अखबारों में अपने लेख के जरिए 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। आयोग के सूत्रों ने रविवार को कहा कि वह तभी जवाब देगा जब राहुल उन्हें डायरेक्ट लेटर लिखेंगे।

राहुल ने कहा था- महाराष्ट्र की तरह बिहार में मैच फिक्सिंग होगी राहुल गांधी ने अखबारों में अपने लेख में कहा था कि- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की गई थी, जिसमें पहले से भाजपा की जीत तय करने की पूरी कोशिश की गई। भाजपा और उसके सहयोगियों ने चुनाव जीतने के लिए 5 स्टेप की प्लानिंग की थी।

राहुल ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र की तरह ही मैच फिक्सिंग अगली बार बिहार में होगी, फिर किसी भी राज्य में जहां भाजपा हारती दिख रही हो।’ हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल के दावों को निराधार करार दिया और कहा कि चुनाव के फैसले पक्ष में नहीं आने के बाद ऐसे आरोप लगाना बेतुके हैं।

इसके बाद राहुल ने चुनाव आयोग के जवाब देने के तरीके पर भी सवाल उठाए। राहुल ने शनिवार रात X पर पोस्ट कर लिखा, ‘आप (चुनाव आयोग) एक संवैधानिक संस्था हैं। बिना साइन और टालमटोल वाले नोट जारी करके गंभीर सवालों के जवाब देने का तरीका सही नहीं है। अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मेरे लेख में दिए गए सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें।’

राहुल बोले- चुनाव में मैच फिक्सिंग लोकतंत्र के लिए जहर

  • ‘यह समझना मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाहट में क्यों थी, लेकिन हेराफेरी करना मैच फिक्सिंग जैसा है। जो टीम धोखा देती है वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे संस्थाएं कमजोर होती हैं। जनता का चुनाव पर भरोसा खत्म हो जाता है। हर जिम्मेदार भारतीय को इन सबूतों को देखना चाहिए और सवाल पूछने चाहिए। चुनाव में मैच फिक्सिंग किसी भी लोकतंत्र के लिए जहर है।
  • ‘मैं किसी छोटे-मोटे चुनावी गड़बड़ी की बात नहीं कर रहा, बल्कि ऐसे धांधलेबाजी की बात कर रहा हूं जो बड़े स्तर पर की गई और जिसमें देश की अहम संस्थाओं को कब्जे में लेने की कोशिश की गई।’
  • ‘चुनाव आयुक्त नियुक्ति कानून के जरिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाली कमेटी में CJI की जगह एक केंद्रीय मंत्री को बैठाया गया। इससे निष्पक्षता खत्म हो गई और पूरा कंट्रोल सरकार के हाथ में चला गया। मुख्य न्यायाधीश को हटाकर कैबिनेट मंत्री को लाना ठीक नहीं लगता। सोचिए, कोई किसी निष्पक्ष व्यक्ति को हटाकर अपने आदमी को क्यों लाना चाहेगा? इसका जवाब अपने आप मिल जाता है।’

राहुल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने क्या कहा, 3 पॉइंट्स में

  • कोई जब इस तरह की गलत सूचना फैलाता है तो इससे उन हजारों प्रतिनिधियों की बदनामी होती है, जिन्हें राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दौरान तैनात करती है। उन लाखों चुनाव कर्मचारियों का उत्साह कम होता है, जो दिन रात बिना थके इलेक्शन ड्यूटी करते हैं।
  • पूरा देश जानता है कि मतदाता सूची तैयार करने, मतदान और मतगणना सहित प्रत्येक चुनाव की पूरी प्रक्रिया सरकारी कर्मचारी करते हैं। वह भी मतदान केंद्र से लेकर निर्वाचन क्षेत्र तक राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों की तरफ से नियुक्त प्रतिनिधियों की मौजूदगी में।
  • फिर चुनाव के फैसले पक्ष में नहीं आने के बाद, यह कहकर चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश करना पूरी तरह से बेतुका है।

महाराष्ट्र CM बोले- राहुल अपने आप को झूठा आश्वासन दे रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार मान ली है। जब तक वह जमीन पर नहीं उतरेंगे, तथ्यों को जब तक नहीं समझेंगे, तब तक उनकी पार्टी नहीं जीत सकती। उन्होंने अपनी बातों से महाराष्ट्र के वोटर्स का अपमान किया है।’

शिंदे ने कहा, कांग्रेस झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में जब महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र में अच्छा परफोर्म किया, तब राहुल ने कुछ नहीं कहा। उस समय EVM और चुनाव आयोग सही थे। अब वे एक झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।’

महाराष्ट्र में 23 नवंबर 2024 को बनी थी महायुति सरकार पिछले साल 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (MVA) 46 सीटों पर सिमट गया।

शिवसेना (उद्धव) 20, कांग्रेस 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें आईं। 2 सीटें सपा ने जीती हैं। 10 सीटें अन्य के खाते में गईं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले 2024 में 4% ज्यादा वोटिंग हुई थी। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। 2024 में 65.11% वोटिंग हुई।

महाराष्ट्र चुनाव के बाद राहुल लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते आ रहे हैं। चुनाव आयोग राहुल के आरोपों पर कई बार जवाब दे चुका है। अप्रैल में चुनाव आयोग ने कहा था- कानून के अनुसार वोटर लिस्ट चुनाव से ठीक पहले या साल में एक बार संशोधित होती है। वोटर लिस्ट की फाइनल कॉपी कांग्रेस समेत सभी पार्टियों को दी जाती है।

राहुल ने पहले भी 3 बार महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए-

—————————-

राहुल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

पोस्टर वॉर, कांग्रेस ने मोदी-ट्रम्प का फोटो जारी किया:लिखा- नरेंदर सरेंडर नहीं होना था; BJP ने राहुल-मुनीर को साथ दिखाया, कहा- वन एजेंडा, वन ड्रीम

ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर जारी है। कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया। इसमें ट्रम्प मोदी को सरेंडर होने को कहते हैं, जवाब में मोदी जी हजूर कह रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा, ‘नरेंदर सरेंडर नहीं होना था।’

इसके जवाब में भाजपा ने पोस्टर जारी किया जिसमें राहुल गांधी की फोटो को पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ लगाया गया है। मुनीर राहुल के गले में निशान-ए-पाकिस्तान पहना रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

पाक गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल:बोले- राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊंगा मुद्दा; बच्चों से कहा- आई लव यू, खूब पढ़ो और दोस्त बनाओ

राहुल गांधी दो हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ गए। उन्होंने यहां पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की। वे स्कूली बच्चों से भी मिले, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।राहुल ने कहा कि सब जल्दी ठीक हो जाएगा। आप इन हालात से बाहर आने के लिए खूब पढ़ाई करें, खूब खेलें और स्कूल में बहुत सारे दोस्त बनाएं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also

Ipl 2025: Siddharth Mallya Made Serious Allegation Against Ipl And Instagram, No Comment On Bengaluru Stampede – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6846ccefde4829e9c3044351″,”slug”:”ipl-2025-siddharth-mallya-made-serious-allegation-against-ipl-and-instagram-no-comment-on-bengaluru-stampede-2025-06-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: बंगलूरू भगदड़ नहीं, सिद्धर्थ माल्या को है इस बात का दुख, आईपीएल और …