Home / World / Hindi News / pakistan ex pm imran khan wife bushra bibi case filed saudi arabia | इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर नए केस दर्ज: सऊदी के खिलाफ बयान दिया था; धार्मिक नफरत भड़काने और जनता को गुमराह करने का आरोप

pakistan ex pm imran khan wife bushra bibi case filed saudi arabia | इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर नए केस दर्ज: सऊदी के खिलाफ बयान दिया था; धार्मिक नफरत भड़काने और जनता को गुमराह करने का आरोप

इस्लामाबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुशरा ने सऊदी अरब पर उनके पति के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें सत्ता से बाहर करने का आरोप लगाया था।

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर सऊदी अरब के खिलाफ बयान देने की वजह से कई केस दर्ज किए गए हैं। बुशरा के खिलाफ 1885 के टेलीग्राफ एक्ट के तहत धार्मिक नफरत भड़काने, जनता को गुमराह करने और एक मित्र देश सऊदी अरब के खिलाफ गलतबयानी का आरोप लगाया गया। तोशाखाना मामले में जमानत पर बाहर बुशरा ने आरोप लगाया था सऊदी ने साजिश रच कर उनके पति को सत्ता से बाहर कर दिया था।

खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी के बयान की आलोचना की। शरीफ ने कहा कि सऊदी ने हमेशा बिना किसी शर्त पाकिस्तान की मदद की है। ऐसे भाईचारे वाले देश के खिलाफ किसी भी तरह का जहर उगलना माफी के काबिल नहीं है। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर यह बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान-सऊदी दोस्ती को कमजोर करने की कोशिश करने वाले किसी भी हाथ को देश तोड़ देगा।

इमरान खान ने पत्नी का बचाव किया

शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद पंजाब के डेरा गाजी खान, गुजरांवाला, मुल्तान, राजनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में कई मामले दर्ज किए गए। हालांकि, अदियाला जेल में बंद इमरान खान ने अपनी पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने वीडियो में सऊदी अरब का बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया है।

शुक्रवार को बुशरा का 29 मिनट का वीडियो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ था। ​​​​​इस वीडियो ने देश का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) के कई नेताओं और मंत्रियों ने कहा कि पाकिस्तान-सऊदी रिश्तों को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बुशरा बीबी 265 दिन से ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद 24 अक्टूबर को बाहर आईं।

पूर्व सेना प्रमुख बाजवा पर भी आरोप लगाए

वीडियो में बुशरा बीबी ने सऊदी के साथ पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया। बुशरा ने कहा कि मई 2021 में इमरान खान ने सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा की थी। इस दौरान इमरान ‘नंगे पांव’ मदीना गए थे। उनके वापस आने के बाद जनरल बाजवा को फोन आने लगे थे। उन्होंने बाजवा से कहा कि ‘ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो, हम इस मुल्क में शरीयत का निजाम खत्म करना चाहते हैं और तुम शरीयत के ठेकेदारों को उठा लाए हो। हमें ये नहीं चाहिए।’

बाजवा ने बुशरा के आरोपों को नकारा है। पाकिस्तान के ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाजवा ने कहा कि बुशरा बीबी के सभी आरोप बेतुके हैं।

इमरान खान और जनरल बाजवा के बीच संबंध काफी अच्छे थे। हालांकि उनके दूसरे कार्यकाल में दोनों के संबंधों में खटास आ गई। बाद में इमरान ने दावा किया कि बाजवा भारत के साथ दोस्ताना संबंध का दबाव बना रहे थे।

तहरीक-ए-इंसाफ ने 24 नवंबर को इस्लामाबाद में बुलाया बड़ा प्रोटेस्ट

इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ 24 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक बड़ा प्रोटेस्ट करने जा रही है। इसे लेकर बुशरा ने कहा कि 24 तारीख को होने वाला प्रोटेस्ट बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा- इमरान खान का ये मैसेज है कि पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा इसका हिस्सा बने। बुशरा ने 24 नवंबर को सभी से इस्लामाबाद पहुंचने की अपील की है। ये प्रोटेस्ट तभी बंद होगा जब इमरान खान खुद जेल से बाहर आकर जनता से प्रोटेस्ट रोकने की अपील करें।

गौरतलब है कि बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको 25 नवंबर को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के खातिर गुरुवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 24 नवंबर को होने वाली PTI की रैली पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तान में 8 सितंबर को इमरान खान की रिहाई को लेकर प्रदर्शन हुए थे।

474 दिन से जेल में बंद है इमरान

इमरान अलग-अलग मामलों में 474 दिनों से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था।

इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाद में उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया था। हालांकि इन सभी मामलों में इमरान को बरी किया जा चुका है। 13 जुलाई को फर्जी निकाह मामले में रिहाई के बाद उन्हें तोशाखाना केस-II मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

———————————–

बुशरा बीबी बोलीं- सऊदी ने इमरान को सत्ता से हटाया:नंगे पांव मदीना जाने की सजा मिली; कहा- 24 नवंबर का प्रोटेस्ट बंद नहीं होगा

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सऊदी अरब पर उनके पति के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें सत्ता से बाहर करने का आरोप लगाया है। बुशरा बीबी ने 29 मिनट का वीडियो जारी कर इसका दावा किया है। वीडियो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also

Ajaz Khan Instagram Followers Vs Vote Count; Maharashtra Versova Election | महाराष्ट्र चुनाव, बिग बॉस फेम एजाज को 155 वोट मिले: ये NOTA को मिले वोटों से भी कम; एक्टर के इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स

Hindi News National Ajaz Khan Instagram Followers Vs Vote Count; Maharashtra Versova Election मुंबई3 घंटे …