कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो गईं. जनसभा में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में नसीम फफक-फफक कर रोने लगीं. उन्होंने जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी (पूर्व विधायक) को जल्द रिहा कराने की गुहार लगाई.
नसीम सोलंकी ने भावुक होकर मंच से सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि “अब छुड़वा दो विधायक जी को जेल से, हम थक गए हैं, बस ये आखिरी लड़ाई है, वोट की अपील करती हूं और दुआओं की भी.” उनके भाषण के बाद लोगों ने सोलंकी के पक्ष में नारेबाजी की. साथ ही शिवपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी जेल के फाटक खुलेंगे, इरफान सोलंकी जेल से छूटेंगे.
शिवपाल यादव ने कहा- इस भारतीय जनता पार्टी और प्रशासनिक अधिकारियों से डरना नहीं है. जैसे ही चुनाव प्रचार बंद हो, सपा-कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति पुलिस की पकड़ में नहीं आए. अगर पुलिस बुलाए भी तो नहीं जाए. घर पर आए तो मिलना नहीं. कोई भी पकड़ में नहीं आना और 20 तारीख को 4 बजे पोलिंग बूथ पर लग जाना.
बकौल शिवपाल यादव- कार्यकर्ताओं डरना नहीं, ये धमकियां देंगे, नाम नोट करेंगे, लेकिन किसी सूरत में ना डरना. जो भी पुलिस अधिकारी आपका नाम लिखे तो उसका (पुलिसवाले) नाम जरूर लिख लेना. मेरे पास उसका नाम भिजवा देना. फिर हम उसको ढूंढेंगे. देखेंगे किसने आपको परेशान किया. अगर वे रिटायर हो गए होंगे तो खोजने में आसानी होगी.
आपको बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव की चर्चा है. इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होना था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया गया. समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 में इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. यहां से सपा के इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन एक महिला के घर को जलाने के मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई है, जिससे उनकी सदस्यता चली गई और वे जेल पहुंच गए.
सपा ने इरफान की जगह उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है. मालूम हो कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. दूसरे नंबर पर ब्राह्मण वोटर आते हैं, इसके बाद अन्य जातियों और वर्ग के मतदाता हैं.
Source link