Home / World / Hindi News / Israel Iran War LIVE Photos Update; Benjamin Netanyahu Masoud Pezeshkian | Middle East Crisis | हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद की मौत का दावा: सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में मौत; लेबनान बोला- सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह तैयार था

Israel Iran War LIVE Photos Update; Benjamin Netanyahu Masoud Pezeshkian | Middle East Crisis | हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद की मौत का दावा: सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में मौत; लेबनान बोला- सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह तैयार था

  • Hindi News
  • International
  • Israel Iran War LIVE Photos Update; Benjamin Netanyahu Masoud Pezeshkian | Middle East Crisis

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली सेना ने बुधवार रात हिजबुल्लाह के 200 ठिकानों पर हमला किया। इन एयरस्ट्राइक में 15 लड़ाकों की मौत हो गई।

इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर के मारे जाने का दावा किया है। न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसमें उसके साथ 2 और लोग मारे गए हैं।

इजराइल ने 27 सितंबर को राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई थी। नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी।

इजराइल एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोहियों के अलावा सीरिया और ईरान का भी सामना कर रही है।

हसन नसरल्लाह के साथ उसका दामाद जाफर अल-कासिर।

इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला किया था। इस हमले में 3 लोग मारे गए।

इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

अपडेट्स

11:58 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी हिस्से में एयरस्ट्राइक की

इजराइल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी पर 3 एयरस्ट्राइक की है। नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी हिस्से को निशाना बनाया है।

11:42 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल और हिजबुल्लाह के एक-दूसरे पर हमले

10:12 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हमास के डी फैक्टो PM मुश्ताहा की इजराली हमले में मौत

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि गाजा में हमास के डी फैक्टो पीएम रवही मुश्ताहा की हवाई हमले में मौत हो गई है। मुश्ताहा हमास चीफ याह्या सिनवार का राइट हैंड था।

उसकी मौत करीब 3 महीने पहले हो गई थी। लेकिन अब पुष्टि होने के बाद IDF और शिनबेत ने इसका खुलासा किया है।

मुश्ताहा ने सिनवार के साथ इजराइल में जेल की सजा काटी थी। मुश्ताहा को गाजा पट्टी में हमास पॉलिटिकल ब्यूरो में सबसे सीनियर माना जाता था।

इजराइल के खिलाफ वह कई मिशन में वह शामिल रहा। IDF ने बताया कि हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो और सिक्योरिटी विभाग संभालने वाले समेह अल-सिराज और हमास कमांडर समी औदेह भी मारे गए।

09:25 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह का दावा- इजराइल को दक्षिणी लेबनान के रास्ते घुसने से रोका

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी लेबनान के रास्ते इजराइल आर्मी की देश में घुसने की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है। हिजबुल्लाह ने कहा कि इसके लिए उसने कई बम दागे।

संगठन ने बताया कि इजराइल ‘फातिमा गेट’ के जरिए लेबनान में घुसने की कोशिश कर रहा था। फातिमा गेट इजराइल और लेबनान की सीमा पर मौदूद मेतुला गांव की एक लोकेशन है। हालांकि इजराइली सेना की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है।

08:51 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्य मारे गए

IDF ने बताया कि उसने बुधवार रात लेबनान के बिंत जबल गांव में एक बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्यों की मौत की मौत हो गई। इजराइल ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है।

07:48 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

मिडिल ईस्ट में तनाव से शेयर बाजार में गिरावट

07:07 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह ने 25 रॉकेट दागे, IDF ने हमला रोका

लेबनान से लॉन्च हुए एक ड्रोन को इजराइली एयरफोर्स ने नहारिया के तट के पास मार गिराया है। इसके अलावा लेबनान ने इजराइली शहर अपर गैलीली पर हमले के लिए भी 25 रॉकेट लॉन्च किए, जिनमें से ज्यादातर को IDF ने मार गिराया है।

06:34 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इराक में 100 बच्चों का नाम ‘नसरल्लाह’ रखा गया

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद से इराक में हसन नसरल्लाह के नाम पर नवजात बच्चों का नाम रखने का चलन बढ़ा है।

इराक की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक पूरे देश में लगभग 100 बच्चों का नाम ‘नसरल्लाह’ नाम से रजिस्टर्ड कराया गया है।

05:58 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

नसरल्लाह की अंतिम यात्रा शुक्रवार को निकलेगी

यरुशलम पोस्ट के मुताबिक इजराइली हमले में 27 सितंबर को मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का जनाजा शुक्रवार को निकाला जाएगा। जगह और टाइमिंग के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

05:47 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

खामेनेई ने हिजबुल्लाह चीफ को ईरान आने को कहा था

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइली हमले से पहले हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेबनान से भाग जाने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल ने तीन ईरानी सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक खामेनेई ने 17 सितंबर के पेजर हमले के बाद नसरल्लाह को मैसेज भिजवाया था कि वह ईरान आ जाए। खामेनेई ने कहा था कि हिजबुल्लाह के भीतर इजराइली एजेंट हैं और वह उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं।

नसरल्लाह ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के टॉप कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशन को हिजबुल्लाह चीफ को बेरूत जाकर यह मैसेज देने को कहा था। इजराइली हमले में IRGC कमांडर की भी मौत हो गई। वह उस वक्त नसरल्लाह के ही साथ था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि खामेनेई तेहरान में सरकारी पदों पर इजराइली घुसपैठ को लेकर बहुत चिंतित हैं।

IRGC कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशन। 27 सितंबर को अब्बास की भी मौत हो गई थी।

05:25 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने 18 साल बाद बेरूत पर हमला किया

इजराइल ने 2006 के बाद पहली बार बेरूत में देर रात मिसाइल से हमला किया है। इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इजराइल पहले भी बेरूत के आसपास के इलाके पर हमला कर चुका है, लेकिन 18 सालों में पहली बार है जब राजधानी पर हमला हुआ है।

इजराइल के बेरूत पर मिसाइल हमले से जुड़ी तस्वीरें…

इजराइल ने बुधवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत पर मिसाइल हमला किया।

बेरूत में इजराइल के मिसाइल हमले के बाद उठता धुएं का गुबार।

इजराइल के हमले में बेरूत में एक अपार्टमेंट तबाह हो गया।

बेरूत के दाहिया में इजराइली सेना ने बमबारी की जिसमें कई इमारत नष्ट हो गईं।

05:24 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान बोला- सीजफायर के लिए मान गए थे हिजबुल्लाह चीफ

लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब ने CNN को बताया कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह 21 दिन के सीजफायर के लिए मान गए थे। विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि लेबनान संसद के स्पीकर नबीह बेरी ने हिजबुल्लाह चीफ से बातचीत की थी। इसके बाद बेरी ने अमेरिका और फ्रांस से कहा था कि हिजबुल्लाह जंग रोकने के लिए तैयार है।

हबीब ने कहा-

अमेरिका-फ्रांस के अधिकारियों ने हमें बताया था कि इजराइली PM नेतन्याहू भी सीजफायर के लिए राजी हैं। इसके बाद तय हुआ था कि अमेरिकी अधिकारी सीजफायर पर बातचीत करने के लिए लेबनान जाएंगे। लेकिन इसके बाद क्या हुआ ये आप सभी जानते हैं।

UN की एक बैठक में 25 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीजफायर की मांग की थी। लेकिन इजराइल ने इससे इनकार कर दिया था। 2 दिन बाद नसरल्लाह बेरूत के दक्षिण शहर में एक हवाई हमले में मारा गया।

04:55 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

चीन ने सिक्योरिटी काउंसिल से संघर्ष रोकने की मांग की

यूनाइटेड नेशन में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने सिक्योरिटी काउंसिल से इजराइल-लेबनान संघर्ष को रोकने की मांग की है। फ्रांस-24 के मुताबिक फू ने कहा कि UNSC के पास दुनिया में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटना चाहिए।

04:38 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल का दावा- हिजबुल्लाह के आधे हथियार बर्बाद किए

इजराइली अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि लेबनान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सेना ने हिजबुल्लाह के 50% हथियार नष्ट कर दिए हैं। इसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के साथ-साथ कई हजार रॉकेट भी शामिल हैं।

04:24 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

UN चीफ बोले- मिडिल ईस्ट में जंग रोकना जरूरी, वरना तबाही मचेगी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मिडिल ईस्ट में तनाव कम करना जरूरी है। उन्होंने सुरक्षा परिषद में कहा कि वहां के नागरिक इसकी बड़ी कीमत चुका रहे हैं। गुटेरेस ने कहा कि लेबनान में पूरी तरह से जंग रोकना जरूरी है वरना इसका विनाशकारी असर होगा।

इससे पहले इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के देश में आने पर रोक लगा दी थी। इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि UN चीफ ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

04:18 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में 4 दिन में 299 लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में हुए इजराइली हमले में 46 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 85 घायल हैं। लेबनान में इजराइली हमले में मंगलवार को 55, सोमवार को 95 और रविवार को 105 लोगों की मौत हुई थी।

04:00 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में इजराइली हमले में अमेरिकी नागरिक की मौत

लेबनान में इजराइली हवाई हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है। 56 साल के कामेल अहमद जवाद मिशिगन के रहने वाले थे। वह अपनी बुज़ुर्ग मां की देखभाल के लिए लेबनान में रह रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कामेल अहमद जवाद की मौत की पुष्टि की है और इस पर शोक जताया है।

03:34 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

कतर पहुंचे ईरानी राष्ट्रपति, इजराइल को चेतावनी दी

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान बुधवार को कतर पहुंचे। कतर, अमेरिका और ईरान दोनों का सहयोगी देश है। कतर पहुंचकर ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश, इजराइल को समझाएं कि वे मिडिल ईस्ट में संकट पैदा न करे। पजशकियान ने चेतावनी दी कि इजराइल अगर ईरान पर हमला करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

ईरान के राष्ट्रपति पजशकियान कतर के अमीर शेख तमीम से मिलने पहुंचे।

03:25 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच G7 की बैठक- ईरान की निंदा की

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को लेकर विकसित देशों के G7 ग्रुप ने बुधवार को इमरजेंसी बैठक की। बैठक मौजूदा अध्यक्ष इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बुलाई थी। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने G7 देशों के नेताओं के साथ फोन कॉल पर चर्चा की। इस दौरान G7 नेताओं ने ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए हमले की निंदा की। ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर भी बात की गई।

02:34 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने सीरिया पर भी हमला किया, 3 की मौत

इजराइल एक साथ 5 मोर्चों पर लड़ रहा है। उसकी सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूती विद्रोहियों से मुकाबला कर रही है। सीरिया में भी इजराइल ने बुधवार को हमला किया है, जिसमें 3 लोग मारे गए। गाजा में बुधवार को इजराइली हमले में 8 लोगों की मौत हुई।

02:34 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

बाइडेन बोले- ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला न करे इजराइल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वो ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल के पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन उसे इस तरह से नहीं करना चाहिए। इसके अलावा बाइडेन ने ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लागू करने की बात भी कही है।

02:33 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

फ्रांस ने नागरिकों से ईरान छोड़ने को कहा

ईरान में फ्रांस के दूतावास ने अपने नागरिकों से ईरान छोड़ने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा है कि जैसे ही फ्लाइट्स शुरू होती है, नागरिक ईरान छोड़कर चले जाएं। ये चेतावनी इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव की वजह से जारी की गई है।

02:33 AM3 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल के 8 सैनिकों की मौत

दक्षिणी लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जमीनी लड़ाई जारी है। BBC के मुताबिक बुधवार को इजराइली सेना लेबनान के 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई। इस दौरान इजराइली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ भी हुई। आमने-सामने की इस लड़ाई में अब तक इजराइल के 8 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 35 घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

लेबनान में मारे गए 8 इजराइली सैनिक।

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also

China Masters 2024: पीवी सिंधु दूसरे राउंड से हुईं बाहर, सिंगापुर की खिलाड़ी ने दी मात

Image Source : GETTY पीवी सिंधु चाइना मास्टर्स सुपर 750 के दूसरे राउंड से हुईं …