हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HBSE ने आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए। इस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स परिणाम को bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। इस परीक्षा में कुल 92.49 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। बता दें कि इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06% है। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.07% है। जानकारी दे दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट, टॉप 3 में 20 स्टूडेंट्स के नाम शुमार हैं। आइए इस खबर के जरिए इसके टॉप 3 टॉपर्स को जानते हैं।
रैंक 1- रोहित, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 497 अंक
रैंक 1- माही, न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, अम्बाला- 497 अंक
रैंक 1- रोमा, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 497 अंक
रैंक 1- तानिया, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 497 अंक
रैंक 2- अक्षित शेरावत, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, पानीपत- 496 अंक
रैंक 2- योगेश, शहीद भगत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल, कैथल- 496 अंक
रैंक 2- रिंकू, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, पानीपत- 496 अंक
रैंक 2- दिव्यांश, एसवीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक- 496 अंक
रैंक 2- सुनन्या, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 496 अंक
रैंक 2- दीक्षा, साही राम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक- 496 अंक
रैंक 3- निधि, एसडी कन्या महाविद्यालय, जींद- 495 अंक
रैंक 3- मानसी, प्रज्ञा हाई स्कूल, रोहतक- 495 अंक
रैंक 3- रम्मा, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, चरखी दादरी- 495 अंक
रैंक 3- अक्षिता, न्यू एरा हाई स्कूल, चरखी दादरी- 495 अंक
रैंक 3- गर्विता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 495 अंक
रैंक 3- खुशबू, बाबा उद्देल देव पब्लिक स्कूल, हिसार- 495 अंक
रैंक 3- खुशी, श्री कृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल, रेवाड़ी- 495 अंक
रैंक 3- मेघा, दिशा पब्लिक स्कूल, भिवानी- 495 अंक
रैंक 3- जीना चौहान, आनंद पब्लिक स्कूल, करनाल- 495 अंक
रैंक 3- इशु, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 495 अंक
Source link