Home / World / Hindi News / Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में 4263 नए केस, 36 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में 4263 नए केस, 36 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में 4263 नए केस, 36 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. दिल्ली में  पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4263 मामले सामने आए हैं

Image Courtesy NDTV

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की संख्या 49 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) 83,809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. दिल्ली में  पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4263 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल मामले 2,25,796 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है. अबतक दिल्ली में 4806 लोगों की मौत हुई है. 

राहत की बात है कि पिछले 24 घण्टे में 3081 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,91,203 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली में बीते 24 घण्टे में 62,669 टेस्ट हुए हैं. जिनमें RT-PCR- 10,398, एंटीजन- 52,271 टेस्ट शामिल है.संक्रमण दर 6.8 फीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट- 84.67 फीसदी  है. सक्रिय मरीज़ों की दर 13.19 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 2.13 फीसदी है. राज्य में होम आइसोलेशन में 16,576 मरीजों को रखा गया है. 

News Credit NDTV

Check Also

Chandigarh News: मांगों के समर्थन में कोआर्डिनेशन कमेटी ने एडीसी को दिया ज्ञापन

Coordination Committee gave memorandum to Source link