Home / World / Hindi News / Corona प्रतिबंधों के कारण बंगाल के कई ATM में नहीं है कैश, यहां-वहां भटक रहे लोग..

Corona प्रतिबंधों के कारण बंगाल के कई ATM में नहीं है कैश, यहां-वहां भटक रहे लोग..

Corona प्रतिबंधों के कारण बंगाल के कई ATM में नहीं है कैश, यहां-वहां भटक रहे लोग..

जाधवपुर की निवासी अनन्या दासगुप्ता ने कहा, ‘‘मैं सोमवार सुबह अपने आसपास दो ATM गई लेकिन दोनों में कैश नहीं था. पड़ोस के कई लोगों ने भी इस बारे में शिकायत की.

कोलकाता: COVID-19 Lockdown: कोरोना वायरस के चलते लागू प्रतिबंधों (COVID-19 restrictions) के कारण पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई ATM में करेंसी की कमी है क्योंकि उनमें नकदी भरने वाली निजी कंपनियां थोड़े से कर्मचारियों के साथ काम कर रही हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) के पश्चिम बंगाल संयोजक संजय दास ने कहा कि ये निजी कंपनियां आमतौर पर हर शुक्रवार को चेस्ट (खजाने) से पैसा निकालती हैं क्योंकि राज्य में शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं.

जाधवपुर की निवासी अनन्या दासगुप्ता ने कहा, ‘‘मैं सोमवार सुबह अपने आसपास दो ATM गई लेकिन दोनों में कैश नहीं था. पड़ोस के कई लोगों ने भी इस बारे में शिकायत की. आज राखी होने के नाते, मैंने अपने भाई के लिए दावत की योजना बनाई थी, लेकिन मेरे पास कम नकदी रहने के कारण यह संभव नहीं हो सका.”  सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस दिशानिर्देश और प्रतिबंधों के कारण ये इकाइयां कम से कम कर्मचारियों के साथ काम कर रही हैं और सप्ताहांत में बंद रहती हैं. इस वजह एटीएम में नकदी भरने में देरी हो रही है. 

दास ने कहा, ‘‘लेकिन, वे सभी ATM  में नकदी भरने की कोशिश कर रही हैं.” उन्होंने कहा कि बैंक परिसर के भीतर के सभी एटीएम खाली नहीं हैं क्योंकि ऐसी मशीनों में नकदी भरने वालों का ध्यान बैंकों द्वारा ही रखा जाता है तथा इसमें तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं होती.

News Credit NDTV

Check Also

केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने X पर एक वीडियो जारी करके कहा …