Home / World / Hindi News / Chandigarh Covid Alert: No Need To Panic, Avoid Contact With Kids And Elderly If Infected, Says Pgi Expert – Amar Ujala Hindi News Live

Chandigarh Covid Alert: No Need To Panic, Avoid Contact With Kids And Elderly If Infected, Says Pgi Expert – Amar Ujala Hindi News Live

कोविड 19
– फोटो : Freepik.com

विस्तार


देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद चिंता बढ़ने लगी है। इसको लेकर पीजीआई के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर पीवी लक्ष्मी ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। 

Trending Videos

यह सामान्य है। अभी तीन-चार सप्ताह से पीजीआई में कोरोना का कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आया है। उन्होंने कहा कि 2025 के जनवरी से लेकर अब तक केवल 10 से 12 केस ही रिपोर्ट हुए हैं। 

2024 में 100 से 150 के बीच में कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए थे, हालांकि किसी भी प्रकार से मौत नहीं हुई है। यह सब मरीज आसानी से रिकवर हो गए। डॉ. पीवी लक्ष्मी ने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों पर विश्वास न करें। 

भारत सरकार के लेटर से मिलने वाली जानकारी पर ही भरोसा रखें, वहीं से खबरों की पुष्टि होगी। उन्होंने कहा कि केस बढ़ने की स्थिति में पीजीआई की पूरी तैयारी है। यदि मरीजों को एडमिट करने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए वार्ड भी तैयार हैं। 

 


Source link

Check Also

BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, गुजरात बॉर्डर का मामला, कच्छ से एक जासूस भी गिरफ्तार

Image Source : INDIA TV गुजरात बॉर्डर पर एक घुसपैठिया मारा गया, कच्छ से एक …