Home / World / Hindi News / at us embassy diwali bash ambassador tauba tauba surprise video dance | अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का तौबा-तौबा पर डांस: उनके साथ टीम भी दिखी; US एंबेसी में दिवाली सेलिब्रेशन

at us embassy diwali bash ambassador tauba tauba surprise video dance | अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का तौबा-तौबा पर डांस: उनके साथ टीम भी दिखी; US एंबेसी में दिवाली सेलिब्रेशन

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूरे देश में दिवाली का पर्व जोर शोर से मनाया जा रहा है। इसी बीच अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तौबा तौबा गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी भारतीय संस्कृति के प्रति उनके जुड़ाव की तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली में यूएस एंबेसी में हर साल दिवाली का सेलिब्रेशन किया जाता है। इस बार भी दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी कुर्ता पायजामा में देसी अंदाज में नजर आए। लेकिन जैसे ही विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबा बजा तो एरिक स्टेज पर पहुंचे और डांस करने लगे, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।

वहीं, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ​​​​​का ​​यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।

……………………………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई:21 साल पहले जॉर्ज बुश ने की थी शुरुआत; सुनीता विलियम्स ने स्पेस से शुभकामनाएं दीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों और बिजनेस से जुड़ी हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also

VIDEO : अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता के विरोध में जलालाबाद में बंद का आह्वान

अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता के विरोध में जलालाबाद में बंद का आह्वान Source link