आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार (11 अगस्त) को लुटियंस दिल्ली में अपने नए कार्यालय में शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। नया कार्यालय 1, पंडित रविशंकर शुक्ला रोड पर है। यहां आम आदमी पार्टी ने अपना बोर्ड लगा दिया है। इससे पहले AAP का पुराना दफ्तर 206, राउज एवेन्यू, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, ITO, नई दिल्ली हुआ करता था। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के निर्देश के बाद AAP को केंद्र सरकार की ओर से नया दफ्तर अलॉट किया गया था। सूत्रों के मुताबिक अब पार्टी की सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रोग्राम नए कार्यालय में होगी। साथ शिफ्टिंग से जुड़ी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।” क्या है पूरा मामला? दरअसल 31 दिसंबर 2015 को दीनदयाल मार्ग पर AAP ने अपने नए दफ्तर की शुरुआत की। लेकिन जून 2017 में PWD ने दफ्तर को अवैध अतिक्रमण बताया और 27 लाख रुपए का नोटिस भेजा था। इसके बाद 2019 में राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स बना और फिर उसके एक्सपेंशन का प्लान आया था। इसके बाद पार्टी कार्यालय को दिल्ली हाईकोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। 10 जून को सुप्रीम कोर्ट ने AAP को दफ्तर खाली करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया था। कोर्ट ने क्लीन चिट देते हुए कहा- AAP ने नहीं किया अतिक्रमण
16 फरवरी को मामले की सुनवाई में ही कोर्ट की डीवाई चंद्रचूड़ सिंह के नेतृत्व में बनी दो जजों की पीठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स का एक्सपेंशन तय होने से पहले से ही ये परिसर पार्टी के पास था।’ नया कार्यालय आप के मुख्यालय का पांचवां पता होगा AAP ने पार्टी के गठन से अब तक चार कार्यालय बदल चुकी है। शुरुआती दिनों में पार्टी गाजियाबाद से काम कर रही थी और बाद में कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास एक बंगले में शिफ्ट हो गई थी। इसके बाद पार्टी ने अपना ठिकाना पटेल नगर और फिर 206, राउज एवेन्यू में ट्रांसफर कर लिया था।
Source link
Home / World / Hindi News / AAP ने शुरू की नए कार्यालय में शिफ्टिंग:दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर नया दफ्तर मिला था; दावा- यहीं होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Tags AAP क कनफरस करयलय थ दफतर दव न नए नय नरदश पर परस म मल यह शफटगदलल शर हईकरट हग
Check Also
Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे… पहली सूची आते ही कांग्रेस में भी उबाल
विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत थमने …