Home / World / Hindi News / A man crushed people with his car in China 35 killed, 43 injured in the incident | चीन- तलाक से परेशान बुजुर्ग ने लोगों पर कार चढ़ाई: 35 की मौत, 43 घायल; पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे से नाराज था

A man crushed people with his car in China 35 killed, 43 injured in the incident | चीन- तलाक से परेशान बुजुर्ग ने लोगों पर कार चढ़ाई: 35 की मौत, 43 घायल; पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे से नाराज था

बीजिंग28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चीन सरकार ने इस खबर को सेंसर कर दिया है। वहां के मीडिया प्लेटफार्म से खबर को हटा दिया गया है।

चीन के झुहाई शहर में सोमवार रात को 62 साल के बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक फैन नाम का आरोपी अपने तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था।

ये घटना एक स्पोर्ट सेंटर के पास हुई, जहां लोग एक्सरसाइज करने पहुंचे थे। ये हमला था या एक्सीडेंट, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है।

फैन को कार में एक चाकू के साथ पकड़ा गया था। उसके गले पर खुद को चोट पहुंचाने के निशान थे। जब उसे पकड़ा गया तब वह बेहोश था, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद स्पोर्ट सेंटर के बाहर लोग घायल पड़े हुए थे।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेस को तैनात किया।

चीन ने खबर को सेंसर किया झुहाई में मंगलवार को सेना की प्रदर्शनी की आयोजन होना था। इसके चलते चीनी सरकार ने लोगों की मौत की खबर को सेंसर कर दिया था। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह इस खबर से जुड़े कई आर्टिकल चीनी मीडिया से हटाए गए।

इसके अलावा जो आर्टिकल पब्लिश हुए उन्हें बिना फोटो और वीडियो को पब्लिश किया गया। हालांकि घटना से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गए। इन्हें एक यंग ली नाम के यूजर ने पोस्ट किया था।

इन वीडियो में कई लोग सड़क पर घायल अवस्था में लेटे दिखाई दिए।

चीन में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं चीन में लोगों पर हमले की ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अक्टूबर में एक शख्स ने राजधानी बीजिंग में एक स्कूल पर हमला किया था। इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे। हमले के आरोप में पुलिस ने 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा ऐसी ही एक घटना सितंबर में भी हुई थी। चीन की पोर्ट सिटी शंघाई के एक सुपर मार्केट में एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also

आपका बच्चा भी धीरे धीरे बनते जा रहा है ज़िद्दी, नहीं मानता है आपकी कोई बात तो बिना डांट-फटकार ऐसे सिखाएं डिसिप्लिन

Image Source : SOCIAL How to discipline a very stubborn child? बच्चे कई बार लाड …