Home / World / Hindi News / बारिश से परेशान महाराष्‍ट्र, अब तक सीजन की औसत से 16% ज्‍यादा बारिश दर्ज..

बारिश से परेशान महाराष्‍ट्र, अब तक सीजन की औसत से 16% ज्‍यादा बारिश दर्ज..

बारिश से परेशान महाराष्‍ट्र, अब तक सीजन की औसत से 16% ज्‍यादा बारिश दर्ज..

महाराष्‍ट्र में एक जून से 17 अगस्त तक 826.7 मि.मी. बारिश हुई. पिछले मॉनसून में इस अवधि के दौरान 713.7 मि.मी. बारिश हुई थी.

Image Courtesy NDTV

मुंबई: Rain in Maharastra: महाराष्ट्र में इस मॉनसून, जून से अब तक सामान्य औसत से लगभग 16 प्रतिशत अधिक बारिश (16% above normal rain)हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. राज्य में एक जून से 17 अगस्त तक 826.7 मि.मी. बारिश हुई. पिछले मॉनसून में इस अवधि के दौरान 713.7 मि.मी. बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा, ”इस बार 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग के पैमाने के अनुसार इसे सामान्य बारिश कहा जा सकता है.”

मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के 36 में से छह जिलों में एक जून के बाद बड़े पैमाने पर अधिक वर्षा हुई है जबकि यवतमाल, गोंदिया और अकोला में अल्प वर्षा हुई. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

गौरतलब है कि महानगर मुंबई में लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मुंबई में अब तक इस सीजन की 80 फीसदी से अधिक बारिश (Mumbai Rainfall) हो चुकी है. हालत यह रही कि अगस्त माह के पहले पांच दिनों में ही पूरे महीने की आधी से ज़्यादा बारिश हो गई थी. मुंबई में लगातार होती बारिश से सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा था और जगह-जगह पेड़, खंभे और घर की दीवारें गिर गई थीं.

News Credit NDTV

Check Also

लंदन की सड़कों पर खून से लथपथ घोडे़ दौड़े:ब्रिटेन राजपरिवार की सुरक्षा टुकड़ी का हिस्सा हैं; 4 लोग घायल, कई गाड़ियों को नुकसान

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार (24 अप्रैल) को खून से लथपथ कुछ घोड़ों को …