Home / World / Hindi News / दिल्ली में कोरोना के 4006 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे आया

दिल्ली में कोरोना के 4006 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे आया

दिल्ली में कोरोना के 4006 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे आया

Delhi Coronavirus Cases: लगातार दूसरे दिन आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से ज्यादा रही, एक्टिव मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम

Image Courtesy NDTV

नई दिल्ली: Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में  मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4006 नए मामले सामने आए और 86 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट सात प्रतिशत से भी नीचे आ गया. लगातार दूसरे दिन आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से ज्यादा रही. एक्टिव मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम रही.  दिल्ली में कोरोना मराीजों का रिकवरी रेट 92.85% है और एक्टिव मरीज़ 5.53% हैं. डेथ रेट 1.61% और पॉजिटिविटी रेट 6.85% है.

दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में 4006 नए मामले सामने आए. अब तक कुल मामले 5,74,380 हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 5036 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 5,33,351 मरीज ठीक हुए हैं.

दिल्ली में उक्त 24 घंटों में 86 कोरोना मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल 9260 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 31,769 हैं. उक्त 24 घंटों में 58,456 (RT- PCR- 30,297, एंटीजन- 28,159) टेस्ट हुए. अब तक कुल 63,46,521 टेस्ट हुए हैं.

News Credit NDTV

Check Also

Ropar News: जैक लगाकर घर को ऊंचा कर रहे थे मजदूर, अचानक गिरा दो मंजिला मकान, चार की गई जान

पंजाब के रोपड़ शहर की प्रीत कॉलोनी में गुरुवार दोपहर को एक मकान का लेंटर …