Home / World / Hindi News / दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 2737 नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 2737 नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 2737 नए मरीज मिले

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से ब‍ढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2737 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,306 हो गई.

Image Courtesy NDTV

नई दिल्ली: Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से ब‍ढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2737 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,306 हो गई. 28 जून के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 19 मरीजों की मौत भी हुई और कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 4500 हो गया. अगर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1528 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,60,114 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पहली बार 1 दिन में 30,000 से ज्यादा टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में यहां 32,834 टेस्ट हुए. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 8.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 87.82 फीसदी. फिलहाल यहां कोरोना के 17,692 एक्टिव केस हैं.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आए. इससे, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है.

News Credit NDTV

Check Also

केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने X पर एक वीडियो जारी करके कहा …