Home / World / Hindi News / दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट आखिरकार नेगेटिव आई है. उन्हें मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सिसोदिया ने 14 सितंबर को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी.

Image Courtesy NDTV

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कोरोना रिपोर्ट आखिरकार नेगेटिव आई है. उन्हें मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सिसोदिया ने 14 सितंबर को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी. अब मंगलवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है और डॉक्टर ने उन्हें एक हफ़्ते आराम करने की सलाह दी है.

मनीष सिसोदिया ने 14 सितंबर को ट्वीट कर लिखा था कि ‘हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.’

सिसोदिया ने खुद को क्वारंटीन किया था, हालांकि, अगले कुछ दिनों में उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी. उनको लगातार बुखार था और ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था, जिसके बाद उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पता चला था कि उनको डेंगू भी हो गया है और उनके प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे हैं. बाद में उन्हें मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई, जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बता दें कि इसके पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना के चलते जून में अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें भी प्लाज्मा थेरेपी की जरूरत पड़ी थी, जिसके बाद वो ठीक हो गए थे. 

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में कई मंत्री और पार्टी के विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कई विधायकों ने वायरस से ठीक होने के बाद प्लाज्मा भी डोनेट किया था.

News Credit NDTV

Check Also

केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने X पर एक वीडियो जारी करके कहा …