Home / World / Hindi News / केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘अगस्त, 2021 तक 30 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘अगस्त, 2021 तक 30 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘अगस्त, 2021 तक 30 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन’

केंद्रीय मंत्री सोमवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्री मास्क और साबुन बांटने के लिए गए थे. डॉ. हर्षवर्धन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि भारत में अगले साल के मध्य तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय सरकार की योजना के अनुसार अगस्त, 2021 तक देश के 30 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका (Covid-19 vaccine) लगाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने महामारी से बचाव के लिए जरूरी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने पर भी जोर दिया.

केंद्रीय मंत्री सोमवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्री मास्क और साबुन बांटने के लिए गए थे. डॉ. हर्षवर्धन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि भारत में अगले साल के मध्य तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अगले साल के पहले 3-4 महीनों में संभव है कि हम देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे. जुलाई-अगस्त तक हमारा प्लान है कि 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाए. हम लोग इसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं सबसे आग्रह करना चाहूंगा कि वो कोविड-19 से बचाव के लिए उचित गाइडलाइंस जैसे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने वाली चीजें ध्यान में रखें. स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है.’

उन्होंने याद दिलाया कि देश कोरोना से लड़ाई में अपने 12वें महीने में पहुंच रहा है लेकिन अभी भी इससे बचाव के लिए एक ही विकल्प है सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे सबसे बड़े हथियार मास्क और सैनिटाइज़र हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में भारत में कोरोना का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा ऊंचा है. जनवरी में जहां भारत में एक ही लैब था, वहीं अब तक यहां 2,165 लैब बनाए जा चुके हैं.

News Credit NDTV

Check Also

Ropar News: जैक लगाकर घर को ऊंचा कर रहे थे मजदूर, अचानक गिरा दो मंजिला मकान, चार की गई जान

पंजाब के रोपड़ शहर की प्रीत कॉलोनी में गुरुवार दोपहर को एक मकान का लेंटर …