Home / World / Hindi News / उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 750 नए मामले, 19 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 750 नए मामले, 19 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 750 नए मामले, 19 की मौत

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण 19 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 750 नए मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं.

Image Courtesy बीबीसी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 21 हज़ार के पास पहुंच गई है.

राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (मेडिकल और स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि राज्य में इस कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,943 है.

उन्होंने बताया कि 13,583 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो गए हैं. इस समय यूपी में 6730 सक्रिय मामले हैं.

उत्तर प्रदेश में अभी तक 6.42 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें 19,387 सैंपल्स का टेस्ट गुरुवार को कराया गया.

उन्होंने बताया कि राज्य की आशा कर्मियों ने वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की ट्रैंकिंग की और उनमें से 1643 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए. इन 1643 लोगों में 225 का टेस्ट पॉज़िटिव रहा.

News Credit बीबीसी

Check Also

लंदन की सड़कों पर खून से लथपथ घोडे़ दौड़े:ब्रिटेन राजपरिवार की सुरक्षा टुकड़ी का हिस्सा हैं; 4 लोग घायल, कई गाड़ियों को नुकसान

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार (24 अप्रैल) को खून से लथपथ कुछ घोड़ों को …