Home / World / Hindi News / रूखे-काले होंठों को बनाना चहते हैं मुलायम और गुलाबी? हल्दी से बने इस नेचुरल पेस्ट का करें इस्तेमाल

रूखे-काले होंठों को बनाना चहते हैं मुलायम और गुलाबी? हल्दी से बने इस नेचुरल पेस्ट का करें इस्तेमाल

Image Source : FREEPIK
होंठों के लिए फायदेमंद हल्दी

नेचुरली पिंक और सॉफ्ट लिप्स आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। क्या आपके होंठ काले पड़ गए हैं? अगर हां, तो होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आपको हल्दी को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। आपको बता दें कि हल्दी में पाए जाने वाले तत्व आपके होंठों के रूखेपन को दूर करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।

होंठों के लिए फायदेमंद पेस्ट

सबसे पहले एक छोटी सी कटोरी में थोड़ी सी हल्दी निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा दूध भी निकाल लीजिए। इसके बाद आपको इन तीनों नेचुरल और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। यकीन मानिए आपके होंठों के लिए ये पेस्ट काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

सबसे पहले फेस वॉश कर अपने चेहरे को सुखा लीजिए। अब इस केमिकल फ्री पेस्ट को अपने होंठों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 10 मिनट तक इस पेस्ट को अपने लिप्स पर लगाकर रखें। दस मिनट के बाद आप गुनगुने पानी से इस पेस्ट को धोकर हटा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस पेस्ट को एक हफ्ते में दो से चार बार इस्तेमाल कर सकते हैं। महज एक ही महीने के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

पाएं मुलायम-गुलाबी होंठ

हल्दी, शहद और दूध से बने इस पेस्ट को यूज कर आपको महज कुछ ही हफ्तों के अंदर काले होंठों से छुटकारा मिल सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर इस पेस्ट की मदद से आपके होंठों के रूखेपन को भी काफी हद तक दूर किया जा सकता है। कुल मिलाकर मुलायम और गुलाबी होंठ पाने के लिए आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News


Source link

Check Also

Srh Vs Dc Ipl Live Score: Sunrisers Hyderabad Vs Delhi Capitals Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

09:20 PM, 05-May-2025 SRH vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद के सामने रखा …