Home / World / Hindi News / यूपी: 10 साल के मासूम की लाठी से पिटाई का VIDEO वायरल, देखकर कांप जाएगी रूह

यूपी: 10 साल के मासूम की लाठी से पिटाई का VIDEO वायरल, देखकर कांप जाएगी रूह

Image Source : INDIA TV
पीलीभीत में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल के मासूम बच्चे की लाठी से बेरहमी से पिटाई की गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बच्चे की पिटाई होते हुए देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

पीलीभीत में एक पिता द्वारा अपने 10 साल के बेटे को लाठी से बुरी तरह पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई दंग है कि कोई अपने मासूम बच्चे को इस तरह कैसे मार सकता है। वीडियो करेली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

SP का बयान आया सामने

वीडियो वायरल होने के बाद पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बच्चा अपने स्कूल नहीं गया था, जिसके चलते उसके पिता ने गुस्से में उसको पीटा है। मामले में पिता को थाने बुलाया जा रहा है और पिता की काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जिसने भी यह वीडियो देखा, उसका कहना है कि स्कूल न जाने पर इस तरह से पिटाई करना ठीक नहीं है। (इनपुट: कुलदीप कल्प)

ग्रेटर नोएडा में एक युवकी की हुई थी पिटाई

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में युवक, युवती का बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा था। वहीं घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया और आरोपी को पकड़ लिया। आए दिन इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं।


Source link

Check Also

Pm Narendra Modi Participates In 200th Year Celebrations Of Shree Swaminarayan Mandir In Vadtal Gujarat – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6731a15838a29a381308cad1″,”slug”:”pm-narendra-modi-participates-in-200th-year-celebrations-of-shree-swaminarayan-mandir-in-vadtal-gujarat-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”PM Modi: ‘समाज को बांटने की साजिश चल रही, इसे रोकना जरूरी’, श्री स्वामीनारायण मंदिर …