Home / World / Hindi News / ममता ने पूछा- मैं मोदी के लिए खाना बनाऊंगी:क्या वो खाएंगे; BJP नेता बोले- शुद्ध शाकाहारी PM को मछली-चावल खिलाना चाहती हैं बंगाल सीएम

ममता ने पूछा- मैं मोदी के लिए खाना बनाऊंगी:क्या वो खाएंगे; BJP नेता बोले- शुद्ध शाकाहारी PM को मछली-चावल खिलाना चाहती हैं बंगाल सीएम



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाने की पेशकश की है। ममता ने कहा कि मैं PM मोदी को उनकी पसंद का खाना खिलाऊंगी। लेकिन क्या वो मेरे हाथों से बना खाएंगे। क्या मोदी मुझ पर भरोसा करेंगे। ममता ने ये बातें सोमवार (13 मई) को कोलकाता में एक चुनावी रैली के दौरान कहीं। ममता ने पिछले महीने चैत्र नवरात्रि के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने को लेकर PM मोदी के बयान पर हमला बोला। ममता ने कहा- मुझे शाकाहारी और मांसाहारी खाना, दोनों पसंद है। मैं ढोकला भी खाती हूं और माछेर-झोल (मछली-करी) भी खाती हूं। मोदी कहते हैं मीट, मछली और अंडा खाना छोड़ दो। तो हम खाएंगे क्या? लोगों को जो मन करेगा, वो खाएंगे। बंगाल CM ने कहा- ये देश सबका है। यहां अलग-अलग भाषाएं, विचार और पसंद हैं। किसी को बिरयानी पसंद है, तो किसी को लौकी। मोदी जी आइए। मैं आपके लिए कुछ खास बनाऊंगी। अपने हाथों से बनाऊंगी। क्या आप खाएंगे। भाजपा नेता बोले- PM को मछली-चावल खिलाना चाहती हैं ममता
ममता के बयान पर भाजपा नेताओं ने उनकी आलोचना की। बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथ की बनी मछली और चावल खिलाना चाहती हैं। प्रस्ताव अच्छा है। लेकिन उससे पहले वह अपने लेफ्टिनेंट फिरहाद हकीम (कोलकाता के मेयर) को पोर्क चॉप क्यों नहीं खिलातीं? तथागत रॉय ने कहा- इससे तीन मकसद पूरे होंगे। पहला, धर्मनिरपेक्षता पर जोर दिया जाएगा। यह मैसेज जाएगा कि चैरिटी की शुरुआत घर से होती है और पकवान की भी प्रशंसा की जाएगी। भाजपा नेता संकुदेब पांडा ने कहा- ये जानते हुए कि PM मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं, ममता ने उन्हें जानबूझकर आमंत्रित किया है। यह और कुछ नहीं बल्कि पीएम को फंसाने की उनकी चाल है। एक तरफ वह जानती हैं कि पीएम कभी मछली या कोई नॉनवेज नहीं खाएंगे। पांडा ​​​​​​​ने आरोप लगाया कि ममता PM मोदी की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही हैं। वह सनातनी हिंदुओं का अपमान कर रही हैं।


Source link

Check Also

Caddy Turned Golfer Sanju Won National Golf Championship – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”67358e2be43d25a237004e0c”,”slug”:”caddy-turned-golfer-sanju-won-national-golf-championship-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh Sports: कैडी से गोल्फर बने संजू ने जीती नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप, फिल्मी है इनकी …