Home / World / Hindi News / भास्कर एक्सप्लेनर- क्या शेख हसीना की वापसी का रास्ता बनेगा:बांग्लादेश में सेना की क्या भूमिका होगी; 3 बार तख्तापलट कर चुकी

भास्कर एक्सप्लेनर- क्या शेख हसीना की वापसी का रास्ता बनेगा:बांग्लादेश में सेना की क्या भूमिका होगी; 3 बार तख्तापलट कर चुकी



5 अगस्त 2024 की दोपहर करीब 2:45 बजे। बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने सेना के हेलिकॉप्टर से देश छोड़ दिया। ठीक एक घंटे बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने बताया कि ‘हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। अब देश हम संभालेंगे।’ मौजूदा सेना प्रमुख की नियुक्ति शेख हसीना ने की है। बांग्लादेश में आगे क्या होगा, इसमें सेना की भूमिका सबसे बड़ी है। वो शेख हसीना की वापसी का रास्ता बनाएंगे, खुद सत्ता चलाएंगे या चुनाव कराकर नई सरकार बनवाएंगे। हालांकि बांग्लादेश के इतिहास में सेना का दामन बहुत साफ नहीं है। भास्कर एक्सप्लेनर में जानेंगे कि कैसी है बांग्लादेश की सेना। उसने कब-कब सत्ता हासिल करने की कोशिश की और मौजूदा सिनेरियो में सेना क्या करेगी… 1971 में पाकिस्तान विभाजन के बाद बांग्लादेश बना। आजादी की लड़ाई लड़ने वाली मुक्ति बाहिनी ही बांग्लादेश आर्मी बनी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देखें, तो बांग्लादेश बनने के बाद से अगले 15 सालों तक सेना का देश की राजनीति में हस्तक्षेप रहा। सेना ने 3 बार तख्तापलट किया… पहला तख्तापलटः बांग्लाबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या दूसरा तख्तापलटः राष्ट्रपति के सीने पर बंदूक रखकर कहा- इस्तीफा लिखो तीसरा तख्तापलटः केयर टेकर सरकार को सत्ता से हटाया शेख हसीना के करीबी हैं बांग्लादेश के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल वकार बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान पिछले 39 साल से बांग्लादेश की सेना में हैं। बांग्लादेश सैन्य अकादमी में 13वें बीएमए लॉन्ग कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ बांग्लादेश से डिफेंस स्टडी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से डिफेंस स्टडी में MA की डिग्री ली है। नवंबर 2020 में उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में प्रमोशन किया गया था। वे इन्फेट्री ब्रिगेड, स्कूल ऑफ इन्फैंट्री एंड टैक्टिक्स और आर्मी हेडक्वार्टर्स की कमान संभाल चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भी वकार ने काम किया है। सेना प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वह करीब 6 महीने सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ रहे। 23 जून 2024 को वे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यानी बांग्लादेश के सेना प्रमुख बने। वकार, शेख हसीना के काफी क्लोज रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सेना प्रमुख की पत्नी बेगम साराहनाज कामालिका रहमान शेख हसीना के चाचा मुस्तफिजुर रहमान की बेटी हैं। मुस्तफिजुर रहमान 1997 से 2000 तक सेना की बागडोर संभाल चुके हैं। इस दौरान शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भी थीं। बांग्लादेश की सेना आगे क्या कर सकती है, इसके 3 सिनेरियो बन रहे हैं… 1. बांग्लादेश की सेना सत्ता संभाले 2. सेना मामला ठंडा होने के बाद शेख हसीना की वापसी का रास्ता तैयार करे 3. सेना केयर टेकर सरकार बनाकर 3 महीने में चुनाव कराए


Source link

Check Also

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे… पहली सूची आते ही कांग्रेस में भी उबाल

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे… पहली सूची आते ही कांग्रेस में भी उबाल

विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत थमने …