Home / World / Hindi News / फगवाड़ा में हिंदू धार्मिक कार्यक्रम का बैनर फाड़ा, लोगों में रोष

फगवाड़ा में हिंदू धार्मिक कार्यक्रम का बैनर फाड़ा, लोगों में रोष

फगवाड़ा में धार्मिक बैनर फाड़ने और हिंदू गुरु की बेअदबी करने की घटना हुई है। सूचना मिलने पर उस समय माहौल गरमा गया जब सैकड़ों हिंदू लोग हाईवे पर स्थित गोल चौक पर इकट्ठा हो गए और विरोध जताया। हिंदू धर्म के कार्यक्रम का बैनर फाड़कर बेअदबी करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हाईवे जाम कर दिया जाएगा। सिटी थाना प्रभारी गौरव धीर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और जल्द दोषियों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे।


Source link

Check Also

शाम होते ही घर में घुस जाती है मच्छरों की फौज, तो इस तरीके को फॉलो कर बनाएं नेचुरल मॉसक्विटो र‍िफ‍िल

Image Source : META AI कैसे बनाएं नेचुरल मॉसक्विटो र‍िफ‍िल? जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम आता …