Home / World / Hindi News / न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:शेख हसीना का प्लेन हिंडन से रवाना; वायनाड में अबतक 402 की मौत; ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन इवेंट

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:शेख हसीना का प्लेन हिंडन से रवाना; वायनाड में अबतक 402 की मौत; ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन इवेंट



नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. शेख हसीना का प्लेन हिंडन से रवाना, नोबेल विजेता यूनुस बांग्लादेश के नए PM बन सकते हैं
बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्लेन मंगलवार को भारत के हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है। हालांकि, प्लेन कहां जा रहा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बांग्लादेश में आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद नोबेल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस के नए PM बनने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर, भारत में बांग्लादेश संकट पर आज सर्वदलीय बैठक भी हुई।
पूरी खबर पढ़ें… 2. वायनाड लैंडस्लाइड में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा, 180 अब भी लापता
केरल के वायनाड में आज सर्चिंग का 8वां दिन है। अब तक 402 लोगों की मौत हो चुकी है। 181 लोगों लोगों के शरीर के टुकड़े मिले हैं। 180 अभी भी लापता है। कल रात 9 अज्ञात लोगों और 154 बॉडी पार्ट्स का पुथुमाला में सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया था। वायनाड में 29-30 जुलाई देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं।
पूरी खबर पढ़ें… 3. नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक में क्वालिफिकेशन इवेंट, विनेश चैंपियन सुसाकी से भिड़ेंगी
पेरिस ओलिंपिक में इंडिया के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और रेसलर विनेश फोगाट आज अपना-अपना अभियान शुरू करेंगे। चोपड़ा और जेना मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में हिस्सा लेंगे। विनेश फोगाट विमेंस 50 kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी का सामना करेंगी। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से खेलेगी। भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन से होगा।
पूरी खबर पढ़ें… 4. 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 87 सड़कें बंद
मौसम विभाग ने आज 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में आज से 8 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कें बंद की गई हैं। वहीं, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। मध्य प्रदेश में बरगी, बाणसागर जैसे 10 बड़े बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। जबलपुर में बरगी बांध 94% भर चुका है।
पूरी खबर पढ़ें… 5. सेंसेक्स 900 पॉइंट ऊपर, 79670 पर कारोबार कर रहा, अमेरिकी बाजार गिरे
अमेरिकी बाजारों में 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी है। सेंसेक्स 1000 पॉइंट (1.15%) चढ़कर 79670 के स्तर पर है। निफ्टी भी 280 पॉइंट (1.19%) चढ़ा है। ये 24,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़े हैं। बैंक, आईटी, मीडिया में 1% से ज्यादा की तेजी है। टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 3% चढ़ा है।
पूरी खबर पढ़ें… 6. संसद के मानसून सत्र का 12वां दिन, केंद्र सरकार वक्फ एक्ट का संशोधन बिल ला सकती है
संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है। केंद्र सरकार आज मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन के लिए बिल ला सकती है। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। नए बिल में इस पर रोक लगाई जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ें… 7. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा, I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं से मिलेंगे
शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे आज से 3 दिन के दौरे पर दिल्ली आ रहे हैं। वे I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव का यह पहला दिल्ली दौरा है। पार्टी प्रवक्ता सांसद संजय राउत ने बताया कि यह संवाद दौरा है। उद्धव AAP, TMC और सपा के नेताओं से मिलेंगे। वे महाराष्ट्र के कांग्रेस इन्चार्ज रमेश चेन्निथला से भी मुलाकात करेंगे।
पूरी खबर पढ़ें… 8. राजस्थान सरकार अग्निवीरों की शहादत पर कारगिल पैकेज देगी, पत्नी को 25 लाख नकद मिलेंगे
राजस्थान में अग्निवीरों की शहादत पर अब राज्य सरकार परिवार को कारगिल पैकेज देगी। राज्य सरकार ने शहीदों को दिए जाने वाले पैकेज में अग्निवीरों काे भी शामिल किया है। शहीद अग्निवीर की पत्नी को कारगिल पैकेज के तहत 25 लाख नकद, 25 बीघा नहरी जमीन या एमआईजी का मकान, सरकारी नौकरी, बच्चों की फ्री शिक्षा, माता-पिता को 5 लाख की एफडी, रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। अग्निवीर के स्थायी विकलांग होने पर भी सरकार कारगिल पैकेज जैसी सुविधा देगी।
पूरी खबर पढ़ें… 9. तरंग शक्ति-2024 युद्धाभ्यास आज से, जर्मन एयरफोर्स पहली बार भारत आई
तमिलनाडु के सुलूर में आज से भारतीय वायुसेना की एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति शुरू हो रही है। इनमें तेजस, राफेल, मिराज, जगुआर और मिग 29 जैसे फाइटर जेट शामिल हैं। देशों की लिस्ट में अमेरिका, फ्रांस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जापान, UAE, हंगरी, जर्मनी, स्पेन, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का नाम है। जर्मन एयरफोर्स पहली बार भारत आई है। हालांकि बांग्लादेश में हाल ही में हुए तख्तापलट के कारण उसकी वायुसेना के आने पर संशय है।
पूरी खबर पढ़ें… 10. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे, महिला पुलिसकर्मी सहित 9 लोग दबे, 1 की मौत
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मंगलवार सुबह 2 मकान ढह गए। इसमें ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग मलबे में दब गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पुलिस और NDRF की मदद से 8 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद कर गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया।
पूरी खबर पढ़ें…


Source link

Check Also

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे… पहली सूची आते ही कांग्रेस में भी उबाल

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे… पहली सूची आते ही कांग्रेस में भी उबाल

विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत थमने …