Home / World / Hindi News / दोस्त की शादी में दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो जाह्नवी कपूर के लुक्स से ले सकती हैं आइडिया

दोस्त की शादी में दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो जाह्नवी कपूर के लुक्स से ले सकती हैं आइडिया

Image Source : INSTAGRAM
Janhvi Kapoor

क्या आपके घर में भी इस महीने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार के वेडिंग कार्ड्स आए हैं और आप शादी के फंक्शन को अटेंड करने के बारे में सोच रही हैं? शादी के फंक्शन में जाने से पहले अक्सर लड़कियों को आउटफिट्स डिसाइड करने में काफी ज्यादा कंफ्यूजन का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी अपने लिए आउटफिट नहीं चुन पा रही हैं, तो आप जाह्नवी कपूर के कुछ ग्लैमरस लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। यकीन मानिए इस तरह के लिक्स को कॉपी कर शादी में सबकी निगाहें आपके ऊपर ही टिकी रह जाएंगी।

मरमेड लुक

दोस्त या फिर रिश्तेदार की शादी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप जाह्नवी कपूर के इस मरमेड लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर के डीप नेक ब्लाउज के साथ मरमेड कट वाली लॉन्ग स्कर्ट को बखूबी कैरी किया है। जाह्नवी कपूर ने गोल्डन कलर के क्लच और हैवी ईयररिंग्ज के साथ अपने इस लुक को कम्प्लीट किया है। कुल मिलाकर जाह्नवी के आउटफिट का शाइनी डिजाइन इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम कर रहा है।

साड़ी लुक

अगर आप चाहें तो जाह्नवी कपूर की तरह शिमरी साड़ी लुक को ट्राई करके देख सकती हैं। एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ बखूबी कैरी किया है। जाह्नवी ने ईयररिंग्ज, रिंग और डीसेंट नेकलेस के साथ अपने इस लुक को कम्प्लीट किया है। एक्ट्रेस का सटल मेकअप और खुले बाल उनके लुक की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। दोस्त/सहेली की शादी को अटेंड करने के लिए इस लुक को कॉपी किया जा सकता है।

लहंगा-चोली लुक

अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहती तो आप लहंगा-चोली लुक को भी कैरी कर सकती हैं। जाह्नवी कपूर बारीक काम वाली डीप नेक चोली और लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी लुक कैरी किया है। जाह्नवी ने अपने इस लुक को मैचिंग दुपट्टे, मांगटीका, ईयररिंग्ज, चोकर नेकलेस, कड़े और रिंग्ज के साथ कम्प्लीट किया है। अगर आप चाहें तो इस तरह के लुक के साथ आप भी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

 

Latest Lifestyle News




Source link

Check Also

Caddy Turned Golfer Sanju Won National Golf Championship – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”67358e2be43d25a237004e0c”,”slug”:”caddy-turned-golfer-sanju-won-national-golf-championship-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh Sports: कैडी से गोल्फर बने संजू ने जीती नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप, फिल्मी है इनकी …