Home / World / Hindi News / दुआ लीपा की ‘अचार वाली ड्रिंक’ रेसिपी सोशल मीडिया पर हो रही है गजब वायरल, जानें कैसे बनाएं ये खट्टा-मीठा ड्रिंक?

दुआ लीपा की ‘अचार वाली ड्रिंक’ रेसिपी सोशल मीडिया पर हो रही है गजब वायरल, जानें कैसे बनाएं ये खट्टा-मीठा ड्रिंक?

Image Source : SOCIAL
pickle drink recipe kaise banayen

इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) इन दिनों इंडिया टूर पर आई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। लेकिन, आज हम उनके कॉन्सर्ट की नहीं बल्कि उनके द्वारा बनाए गए उस डिश के बारे में बात करेंगे जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुआ लीपा ने कुछ महीने पहले ‘पिकल ड्रिंक’ की रेसिपी (Pickle Drink recipe) बनाई थी जो इन दिनों काफी वायरल हो रही है। क्या अपने कभी पिकल ड्रिंक रेसिपी ट्राई की है। अगर नहीं कि है तो चलिए हम आपको बताते हैं आप दुआ लीपा स्टाइल में यह रेसिपी कैसे बनाएं?

पिकल ड्रिंक के लिए सामग्री: Ingredients for Pickle Drink:

एक कोक, आधा चम्मच अचार का मसाला, आम या मिर्ची का अचार, मसाले में लपटे हुए खीरा के कुछ टुकड़े

पिकल ड्रिंक रेसिपी बनाने की विधि: know How to make Pickle Drink Recipe

सबसे पहले एक गिलास में कोक डालें और फिर कोक में 6 से 7 बर्फ के कुछ टुकड़े डालें। अब इस कोक में मसाले में लपटे हुए खीरा के कुछ टुकड़े डालें और इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। अब उसके बड़ा आप इसमें आधा चम्मच अचार का मसाला डालें। और उसके बाद आप इसमें आम या मिर्ची का अचार जो भी आपके पास हो उसे डालें। और अच्छी तरह मिलाएं। आपकी पिकल ड्रिंक रेसिपी बनकर तैयार है। इसके स्वाद का लुत्फ़ उठायें।

लोग कर रहे ट्रोल:

हालांकि, इस ड्रिंक रेसिपी को देखने के बाद यूज़र्स दुआ लीपा को काफी ट्रोल कर रहे हैं। उनके मुताबिक़ ऐसा ड्रिंक पीने से बेहतर है वो कुछ न खाएं पियें। तो वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि ड्रिंक के नाम पर ये क्या खिचड़ी बना दी गई है। 

 

Latest Lifestyle News




Source link

Check Also

Prime Minister Narendra Modi And Home Minister Amit Shah Will Be In Chandigarh On Tuesday – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”674dfcaf4126ef2f8c09638f”,”slug”:”prime-minister-narendra-modi-and-home-minister-amit-shah-will-be-in-chandigarh-on-tuesday-2024-12-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पीएम का चंडीगढ़ दौरा: आज पहली बार एक मंच से मोदी-शाह देंगे देश को संदेश, …