लोकसभा चुनाव 2024 में NDA 292 और I.N.D.I.A गठबंधन ने 204 सीटों पर जीत हासिल की। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि NDA में शामिल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार को सपोर्ट करने पर आंध्र प्रदेश के लोगों ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स गूगल पर रिवर्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी पूरी खबर इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट। खबर का लिंक… वेबसाइट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में टिकट ना मिलने से नाराज TDP नेताओं के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया था। दरअसल, पार्टी ने अनंतपुर शहरी सीट से दग्गुबाती वेंकटेश्वर प्रसाद को टिकट दी। इससे नाराज पूर्व विधायक वी प्रभाकर चौधरी के समर्थक नाराज हो गए। समर्थकों ने TDP कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ की और फर्नीचर के साथ पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर को भी आग के हवाले कर दिया। पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी ने TDP पर पैसों के बदले टिकट बांटने का भी आरोप लगाया था। वहीं, वेबसाइट पर यह खबर 30 मार्च 2024 को पब्लिश हुई थी। पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो समेत प्रदर्शन के अन्य वीडियो आंध्र प्रदेश के लोकल न्यूज पोर्टल टूपाकी के X अकाउंट पर भी मिले। न्यूज पोर्टल ने 29 मार्च को वीडियो शेयर कर लिखा- गुंटकल विधानसभा क्षेत्र में TDP के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पैसे लेकर क्षेत्र के नेताओं के बजाय पड़ोसी क्षेत्र के नेताओं को टिकट दिया गया। इस कारण कार्यकर्ताओं ने चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर को आग लगा दी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050
Source link
Home / World / Hindi News / क्या TDP कार्यकर्ताओं ने NDA गठबंधन का विरोध किया:दावा- BJP का सपोर्ट करने पर चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों ने ही उनकी तस्वीर जलाई; जानें सच
Tags BJP NDA TDP उनक क कय कयदव करन करयकरतओ गठबधन चदरबब जन जलई तसवर न नयड पर वरध सच सपरट समरथक ह
Check Also
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था? पुलिस ने खुद दे दी जानकारी
Image Source : PTI विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस तैयार। दिल्ली पुलिस ने बताया …