Home / World / Hindi News / इमरान बोले- बुशरा को जहर दिया गया:पाकिस्तान के पूर्व PM का आरोप- पत्नी को कुछ हुआ तो आर्मी चीफ जिम्मेदार होंगे

इमरान बोले- बुशरा को जहर दिया गया:पाकिस्तान के पूर्व PM का आरोप- पत्नी को कुछ हुआ तो आर्मी चीफ जिम्मेदार होंगे



अडियाला जेल में दो मामलों में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जगह दिया गया है। बुशरा खान के बनीगाला वाले आलीशान वाले घर में सजा काट रही हैं। इसके एक हिस्से को सब-जेल में तब्दील किया गया है। इमरान ने मंगलवार को यह आरोप जेल में बनी अस्थायी अदालत में सुनवाई के दौरान लगाए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक- खान ने ये भी कहा कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे। जहर दिए जाने के निशान मौजूद कोर्ट ने कहा-पहले एप्लीकेशन दें 2 महीने पहले बहन ने लगाए थे आरोप


Source link

Check Also

VIDEO : अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता के विरोध में जलालाबाद में बंद का आह्वान

अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता के विरोध में जलालाबाद में बंद का आह्वान Source link