Home / World / Hindi News / आम की गुठली को फेंकने से पहले जान लें ये टेस्टी रेसिपी, चखते ही खुश हो जाएगा दिल

आम की गुठली को फेंकने से पहले जान लें ये टेस्टी रेसिपी, चखते ही खुश हो जाएगा दिल

Image Source : SOCIAL
आम की गुठली की रेसिपी

आम फलों का राजा कहलाता है। आम का सीजन आते ही लोग आम पर टूट पड़ते हैं। पूरे साल आम का इंतजार करने के बाद जब आम आता है, तब आप में से कई लोग इससे चटनी, आम पन्ना, आम रस, मैंगो शेक, आम की सब्जी बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आम की गुठली से कुछ ट्राई किया है? जिस गुठली को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं, उससे भी आप टेस्टी डिश ट्राई कर सकते हैं। आम की गुठली खाना पचाने में मदद करती है। आइए आम की गुठली से बनाते हैं एक ऐसी रेसिपी जिसे खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

पहला स्टेप- सबसे पहले ताजे आम की 4-5 गुठलियों को इकट्ठा करें और उन्हें अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद गुठलियों की आउटर लेयर को हटा दें और अंदर के मुलायम बीज को निकाल लें। इन गुठलियों को ताजे पानी में 2-3 घंटे के लिए भिगो दें और फिर नरम होने तक उबाल लें। उबालने के बाद बीजों की त्वचा को छील लें और उन्हें छोटे टुकड़ों में अपने हिसाब से काट लें।

दूसरा स्टेप- गैस ऑन करके एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें और इसमें जीरा, हींग और हल्दी डालें। जब जीरा चटकने लगे, तब प्याज डालकर इसे सुनहरा होने तक भून लें। अब इसमें टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं। आखिर में कटी हुई आम की गुठली के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

तीसरा स्टेप- इस मिक्सचर में थोड़ा सा पानी डालकर ढक दें और फिर हल्की आंच पर 10-12 मिनट तक पकाएं। जब लगभग 10 मिनट के बाद गुठली के टुकड़े पूरी तरह से नरम हो जाएंगे, तब मसाला भी गाढ़ा होने लगेगा। इसके बाद स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर लीजिए और आपकी आम की गुठली की सब्जी बनकर तैयार है।

इस सब्जी को रोटी या चावल के साथ परोसा जा सकता है। यकीन मानिए ये बेहद स्वादिष्ट लगती है और इसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है। आप इसको स्टोर करके भी रख सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News


Source link

Check Also

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat Hisar Visit – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”682abb1d6d1686fb61075807″,”slug”:”union-minister-gajendra-singh-shekhawat-hisar-visit-2025-05-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar: आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, देंगे ये सौगात”,”category”:{“title”:”City & …